सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन को लेकर भाजपा की बैठक, 23 से 25 दिसंबर तक कटारिया स्टेडियम में होगा भव्य आयोजन
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रुड़की में सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने की। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 23, 24 एवं 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव के सफल संचालन और 25 दिसंबर को होने वाले भव्य समापन समारोह की विस्तृत रूपरेखा तैयार करना रहा।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को खेलों से जोड़ने, उनकी छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और उन्हें स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली की ओर प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे राष्ट्रीय अभियानों को जमीनी स्तर पर मजबूती देने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. मधु सिंह ने जानकारी दी कि हरिद्वार स्थित कटारिया स्टेडियम में 23, 24 और 25 दिसंबर 2025 को सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले संपन्न होंगे।हरिद्वार जिले के कार्यक्रम संयोजक विमल कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को होने वाले समापन समारोह में रुड़की संगठनात्मक जिले की प्रत्येक विधानसभा से बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता हरिद्वार पहुंचेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं।सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। विधानसभा स्तर पर विजयी रहे खिलाड़ी अब फाइनल मुकाबलों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिल रहा है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आयोजन के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कुश्ती सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि समापन समारोह के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाड़ियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किए जाने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो यह खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा साबित होगा और उनका मनोबल और अधिक बढ़ेगा।अंत में बैठक में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, शोभाराम प्रजापति, देशराज करनवाल, जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा, सौरभ गुप्ता, संजीव तोमर, जिला मंत्री सतीश सैनी, सचिन झबरेडी, प्रतिभा चौहान, कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, गीता मलिक, प्रवीण संधू, रवि राणा, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीटू सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल मुल्तानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलकमल शर्मा सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन और समापन समारोह को भव्य बनाने का संकल्प लिया।



