सेवा केंद्र पर विधायक प्रदीप बत्रा ने जरूरतमंदों को वितरित किए मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। सेवा केंद्र पर आज आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत स्वीकृत आर्थिक सहायता के चेक विभिन्न जरूरतमंद लाभार्थियों को वितरित किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे, जिन्हें सरकार की इस सहायता से राहत मिली।चेक प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आर्थिक सहयोग उनके कठिन समय में संबल बना है। उन्होंने बताया कि बीमारी, दुर्घटना अथवा अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में यह सहायता उनके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री राहत कोष इसी उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है, ताकि संकट की घड़ी में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता से वंचित न रहना पड़े।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कोष से संबंधित सभी प्रक्रियाएं सरल, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं, जिससे पात्र लाभार्थियों को शीघ्र सहायता मिल सके। विधायक ने यह भी कहा कि जनसेवा ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।



