नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम, 19 स्कूलों को पछाड़कर प्रथम स्थान
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 14 दिसम्बर 2025।
रोटरी क्लब रुड़की द्वारा रोटरी रायला कार्यक्रम के अंतर्गत बी.एस.एम. इंटर कॉलेज के सभागार में ऑनलाइन शिक्षा बनाम पारंपरिक शिक्षा विषय पर एक भव्य एवं ज्ञानवर्धक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रुड़की एवं आसपास के 20 इंटर कॉलेजों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।विचार गोष्ठी में एस.एन.डी. पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल–2, शिवालिक पब्लिक स्कूल, वासुदेव मैथली सरस्वती विद्या मंदिर, मैथोडिस्ट इंटर कॉलेज, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, माउंट लिटरा, केन्द्रीय विद्यालय–1 व 2, बी.एस.एम. इंटर कॉलेज, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, नवरचना पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज सहित कुल 20 विद्यालयों की सहभागिता रही। विद्यार्थियों ने आधुनिक तकनीक आधारित ऑनलाइन शिक्षा और पारंपरिक कक्षा शिक्षण के लाभ व सीमाओं पर तर्कपूर्ण ढंग से अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब रुड़की की अध्यक्षा रोटे. रीना नैथानी ने कहा कि शिक्षा जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अत्यंत आवश्यक है। ऐसे मंच बच्चों को निर्भीक होकर अपनी बात रखने, तर्क प्रस्तुत करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर देते हैं, जिससे उनका व्यक्तित्व निखरता है।कार्यक्रम आयोजक एवं अध्यक्ष रोटे. हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, जहां विद्यार्थियों को अपनी बात मजबूती, तर्क और प्रमाण के साथ रखना आना चाहिए। यह विचार गोष्ठी विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि रोटे. मुजीब मलिक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब रुड़की द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर रोटे. सुभाष सरीन ने कहा कि रोटे. रीना नैथानी द्वारा स्कूलों को ऐसा मंच देना उनके परिश्रम और दूरदृष्टि का परिणाम है।प्रतियोगिता का निर्णय पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल—रोटे. सुभाष सरीन, रोटे. संजीव सैनी, रोटे. दिलीप प्रधान, रोटे. वंदना मोहन एवं रोटे. पूजा गुप्ता—द्वारा किया गया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट हाव-भाव, विषयवस्तु और प्रस्तुति को देखते हुए निर्णय लेना निर्णायकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। कड़े मुकाबले के बाद 422 अंकों के साथ नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल ने 19 स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। 420 अंकों के साथ माउंट लिटरा द्वितीय तथा 418 अंकों के साथ आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। आर्मी पब्लिक स्कूल–2, मैथोडिस्ट, केन्द्रीय विद्यालय–2 एवं ए.बी.एन. स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।एकल प्रतियोगिता में अविशी त्यागी (माउंट लिटरा) प्रथम, हंसी रावत (एस.एन.डी. पब्लिक स्कूल) द्वितीय तथा जिकरा रहमान (आर्य कन्या पाठशाला) तृतीय स्थान पर रहीं। ओवरऑल शील्ड एस.एन.डी. पब्लिक स्कूल ने अपने नाम कर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं शील्ड प्रदान की गईं।कार्यक्रम का संचालन एल.ए.जी. रोटे. गगन सरीन ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा योग एवं प्राणायाम की आकर्षक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। अंत में रोटे. हर्ष प्रकाश काला ने रोटरी अध्यक्षा रीना नैथानी, सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।



