हरिद्वार- धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,CCTV और मुखबिर तंत्र से पुलिस को मिली सफलता
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और मजबूत हुआ है।जानकारी के अनुसार दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को वादिनी निवासी पीपल वाली गली, रानी गली, हरिद्वार द्वारा कोतवाली नगर में एक लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि कुनाल, शुभम उर्फ शुभ्भू एवं उनके अन्य साथियों ने वादी के पुत्र शिवा पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 813/2025 दर्ज कर लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना प्रभारी चौकी सप्तऋर्षि उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल को सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, ताकि वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और तकनीकी व मानवीय सूचनाओं का समन्वय करते हुए सघन सुरागरसी-पतारसी की गई।पुलिस की मेहनत रंग लाई और दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपी शिवम उर्फ शुभ्भू पुत्र योगेन्द्र, निवासी बिरला फार्म, गोलकोठी, चौकी गीता कुटीर, थाना रायवाला, जनपद देहरादून, उम्र 18 वर्ष को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे विधिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना लाया गया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वहीं, मामले में शामिल अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।इस सफल कार्रवाई में कोतवाली नगर हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्दकिशोर ग्वाड़ी, उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल, हेड कांस्टेबल गुलशन तथा कांस्टेबल जसविंदर शामिल रहे। पुलिस टीम की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना की जा रही है।कोतवाली नगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश गया है और आम लोगों ने राहत की सांस ली है।



