December 15, 2025

रूड़की–हरिद्वार मार्ग पर ‘दी कैलाशा रिज़ॉर्ट एंड बैंकट हॉल’ का भव्य शुभारंभ, संजीव बालियान ने रिबन काटकर किया उद्धघाटन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रूड़की–हरिद्वार राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित द कैलाशा रिज़ॉर्ट एंड बैंकट हॉल का विधिवत उद्घाटन समारोहपूर्वक एवं भव्य रूप से किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुज़फ्फरनगर के पूर्व भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने शिरकत की। उनके आगमन पर रिज़ॉर्ट प्रबंधन द्वारा फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि संजीव बालियान ने फीता काटकर बैंकेट हॉल का शुभारंभ किया दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।जिसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ-साथ तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। ऐसे आधुनिक और सुविधा संपन्न रिज़ॉर्ट एवं बैंकेट हॉल का शुभारंभ इस बात का प्रमाण है कि राज्य में निवेश, पर्यटन और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठान स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी गति देंगे।संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच मजबूत सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों राज्यों के लोगों के बीच भाईचारे की परंपरा रही है। ऐसे प्रतिष्ठानों से आपसी संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे तथा पर्यटन के माध्यम से दोनों राज्यों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज विकास के जिस मॉडल पर आगे बढ़ रहा है, वह अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर दी कैलाशा रिज़ॉर्ट एंड बैंकट हॉल के संचालक चौधरी अक्षय एवं इशिता वालिया ने बताया कि बैंकेट हॉल को आधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां विवाह समारोह, रिसेप्शन, जन्मदिन, कॉकटेल पार्टी, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कॉर्पोरेट मीटिंग, सेमिनार और सम्मेलन भी आसानी से आयोजित किए जा सकते हैं। हॉल में आकर्षक इंटीरियर, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग, हाई-क्वालिटी लाइटिंग और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि मेहमानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पार्किंग, पावर बैकअप, व्हीलचेयर फ्रेंडली प्रवेश, स्वच्छ शौचालय,स्विमिंग पूल आधुनिक किचन और कैटरिंग की बेहतर व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा रिज़ॉर्ट में आरामदायक कमरे, विशाल डाइनिंग हॉल, लॉन एरिया और लॉन रूम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। संचालकों ने कहा कि उनका उद्देश्य उचित दरों पर उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि हर वर्ग के लोग यहां अपने कार्यक्रम आसानी से आयोजित कर सकें।उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। अंत में अतिथियों ने रिज़ॉर्ट परिसर की व्यवस्थाओं की सराहना की। स्थानीय लोगों का मानना है कि दी कैलाशा रिज़ॉर्ट एंड बैंकट हॉल के शुभारंभ से रूड़की–हरिद्वार क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और पर्यटन व रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!