रुड़की विधानसभा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन, नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
(ब्योरो – दिलशाद खान। KNEWS18)
रुड़की विधानसभा क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम में आज सांसद खेल महोत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना तथा स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करना रहा। खेल महोत्सव में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली।कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत कर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने खेलों को राष्ट्रीय प्राथमिकता में शामिल किया है। खेलो इंडिया योजना, फिट इंडिया मूवमेंट, अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का विकास तथा खिलाड़ियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना इसी दिशा में उठाए गए ऐतिहासिक कदम हैं।डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं, बल्कि उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में उनके द्वारा क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह युवाओं के चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को खेलों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और सांसद खेल महोत्सव इसी सोच का साकार रूप है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है और वे नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री निरुपमा गॉड ने की। उन्होंने आयोजन को सफल बताते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं का सर्वांगीण विकास संभव है और इस तरह के आयोजन समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, तेजपाल मौर्य, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा, बृजमोहन सैनी, आशीष कुमार, आदेश सैनी, दिनेश कौशिक, प्रदीप पाल, रोमा सैनी, सावित्री मंगला, वीरमती यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल कोहली, संदीप, विक्रांत चौधरी, आशीष, बी.एल. अग्रवाल, अभिनंदन सैनी, एडवोकेट नवीन जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।महोत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों में दौड़, कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। नेहरू स्टेडियम में दर्शकों की भारी उपस्थिति ने आयोजन की सफलता को स्पष्ट रूप से दर्शाया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं एवं आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।



