रुड़की कब्रिस्तान में हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग तेज, चौधरी मौ. मुबशशीर एडवोकेट ने SDM व नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
वरिष्ठ समाजसेवी एवं एडवोकेट चौधरी मौ. मुबशशीर ने बताया कि रुड़की शहर में ईदगाह के समीप स्थित यह बड़ा कब्रिस्तान नगर निगम क्षेत्र का मुख्य जन-शमशान स्थल है, जहां रोजाना और खासकर रात में भी लोग अपने परिजनों व पूर्वजों के जनाज़ों को सुपुर्द-ए-खाक करने आते हैं। इसके अलावा यहाँ लावारिस जनाज़ों को भी दफनाने के लिए लाया जाता है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में कब्रिस्तान में लगाई गई लाइटों की संख्या अत्यंत कम है, जिसके कारण रात के समय अत्यधिक अंधेरा रहता है। कम रोशनी की वजह से अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार अंधेरे में लोग ठोकर खाकर गिर जाते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं।चौधरी मौ. मुबशशीर एडवोकेट ने प्रशासन से आग्रह किया कि जनहित एवं न्यायहित दोनों को ध्यान में रखते हुए ईदगाह कब्रिस्तान में कम से कम चार हाई मास्ट लाइटें तत्काल लगाने का कार्य किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं, बुजुर्गों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण मिल सके।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण जनसमस्या है और प्रशासन द्वारा जल्द संज्ञान लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहिए। क्षेत्रवासियों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई है कि नगर निगम व प्रशासन जल्द ही उचित कार्रवाई करेगा।



