December 10, 2025

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, तीन बड़े अवैध निर्माण हुए सील

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

 हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने आज पूरे क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से हो रहे निर्माण को सील किया। यह अभियान यह दर्शाता है कि प्रशासन अब अवैध कॉलोनियों और बिना पास नक्शे के निर्माण को किसी हाल में भी बर्दाश्त नहीं करेगा।पहली कार्रवाई हरिद्वार के श्रवणनाथ नगर क्षेत्र में स्थित होटल बबुआ हाईनेस पर की गई, जहां प्राधिकरण टीम ने विपक्षी प्रबंधक द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को चिन्हित कर सील लगा दी।

यह क्षेत्र संवेदनशील और प्रमुख लोकेशन में आता है, ऐसे में इस प्रकार के अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों के विपरीत किए गए किसी भी विस्तार को मंजूरी नहीं दी जाएगी।दूसरी बड़ी कार्रवाई रुड़की में विनय शाद के निर्माण स्थल पर की गई। यहां पर शाखा कार्यालय रुड़की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सीलिंग प्रक्रिया को अंजाम दिया। प्रशासन की टीम के मुताबिक, यह निर्माण बिना स्वीकृत मानचित्र के किया जा रहा था, जो सीधे-सीधे प्राधिकरण अधिनियम का उल्लंघन है।तीसरी कार्रवाई जगजीतपुर में, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के समीप निर्माणाधीन फ्लाईओवर से आगे HEC कॉलेज मार्ग स्थित निर्माण पर की गई। विपक्षी संदीप/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विधिवत सील किया। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र व्यापक विकास योजना के अंतर्गत आता है, ऐसे में यहां किसी भी प्रकार का गैरकानूनी निर्माण क्षेत्र के नियोजन को प्रभावित कर सकता है।इस पूरे अभियान का नेतृत्व कर रही वीसी सोनिका अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार-रुड़की क्षेत्र धार्मिक, शैक्षिक और औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। ऐसे में बिना मंजूरी विस्तार, अवैध कॉलोनियों का विकास या सार्वजनिक संसाधनों पर अतिक्रमण किसी हालत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया—

“बिना नक्शे के निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।”कार्रवाई में AE प्रशांत सेमवाल और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। टीम लगातार अवैध निर्माणों की पहचान कर रही है और चेतावनी के बावजूद निर्माण जारी रहने पर सीधी कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइज़र और बिल्डरों पर नियंत्रण होगा, साथ ही आम जनता को अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित रहन-सहन के अवसर मिलेंगे।प्राधिकरण द्वारा की गई यह सख्त कार्रवाई एक स्पष्ट संकेत है कि योजना और कानून के खिलाफ जाने वाले अब सतर्क हो जाएं, क्योंकि शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए नियमों का पालन करना अब अनिवार्य है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!