हरिद्वार पुलिस बनी दो मासूमो का सहारा, ठंड में ठिठुरते बच्चों को मां पार्किंग में छोड़कर गायब
(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 5 दिसंबर 2025
हरिद्वार में बाल सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने गुरुवार को रोडिबेल वाला पार्किंग क्षेत्र से दो मासूम बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित आश्रय प्रदान किया। सात महीने का एक शिशु और उसका पाँच वर्षीय बड़ा भाई कल शाम से लावारिश स्थिति में ठंड में बैठे हुए मिले थे। दोनों बच्चे बेहद डरे हुए और ठिठुरन से परेशान थे, लेकिन समय रहते AHTU टीम की नज़र उन पर पड़ने से उन्हें बड़ा सहारा मिल गया।जानकारी के अनुसार, AHTU टीम हरिद्वार द्वारा 5 दिसंबर को रोडिबेल वाला पार्किंग क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन और गुमशुदा बच्चों की तलाश का अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान शौचालय के पास दो छोटे बच्चों पर टीम का ध्यान गया। पूछताछ करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि ये दोनों बच्चे पिछले शाम से ही यहां बैठे हुए हैं और उन्हें लेने कोई नहीं आया।टीम ने जब बड़े बच्चे, पाँच वर्षीय राज से बात की तो उसने बताया कि वह अपनी मां के साथ रेलगाड़ी से हरिद्वार आया था। यहां आने के बाद उसकी मां ने उसे और उसके छोटे भाई को यह कहकर वहीं बैठा दिया कि वह खाने-पीने का सामान लेने जा रही है, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। मासूम की यह बात सुनकर टीम ने तुरंत दोनों बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और चिकित्सा परीक्षण करवाया।चिकित्सा परीक्षण के बाद दोनों बच्चों को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए बाल कल्याण समिति, हरिद्वार के सुपुर्द किया गया। समिति द्वारा दोनों भाइयों के लिए सुरक्षित स्थान और आवश्यक देखभाल की व्यवस्था की गई ताकि दोनों बच्चों को साथ रखा जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।AHTU टीम ने बताया कि बच्चों की मां या परिजनों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इसलिए आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को इन बच्चों या उनके परिजनों के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत मोबाइल नंबर 8077137481 या 9997012799 पर संपर्क करें, जिससे बच्चों को उनके परिवार से मिलाया जा सके।
रेस्क्यू में शामिल टीम के सदस्य —
• अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार
• हे.का. राकेश कुमार
• म.हे.का. सुरजीत कौर
• म.हे.का. बिना गोदियाल
• म.हे.का. विनीता सेमवाल
• का.चा. दीपक चंद
• म.का. शशिबाला
हरिद्वार पुलिस और AHTU टीम की इस संवेदनशील कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। ठंड की रात में खुले में बैठे दो मासूम बच्चों को तुरंत सुरक्षा और आश्रय दिलाकर टीम ने मानवता का परिचय दिया और बाल सुरक्षा के प्रति अपने दायित्व को बखूबी निभाया।



