December 10, 2025

विधायक प्रदीप बत्रा ने किया सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण विकास पर दिया जोर

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने आज राज्य योजना के तहत जारी विभिन्न सड़क निर्माण परियोजनाओं का सघन निरीक्षण किया। विधायक बत्रा आदर्श नगर और सोलानीपुरम के निर्माण स्थलों पर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्य की प्रगति, सामग्री की गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएँ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी की जाएं और निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा एवं स्थानीय नागरिकों को होने वाली असुविधाओं को न्यूनतम करने पर भी जोर दिया।विधायक बत्रा ने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि मज़बूत सड़क नेटवर्क किसी भी क्षेत्र की प्रगति की रीढ़ होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक तक बेहतर, सुरक्षित और टिकाऊ बुनियादी सुविधाएँ पहुंचाई जाएँ, जिससे आम जनमानस को परिवहन एवं आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।स्थानीय निवासियों से बातचीत के दौरान लोगों ने अपनी कुछ समस्याओं को विधायक के संज्ञान में रखा। इस पर बत्रा ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा एवं विकास कार्यों में पारदर्शिता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।विधायक बत्रा ने आगे कहा कि रुड़की सहित पूरे राज्य में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। यह सब माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं ‘जन सेवा ही ईश सेवा’ की नीति का परिणाम है, जिसके अंतर्गत प्रदेश का तीव्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है, विशेषकर सड़क एवं नगरीय विकास को नई दिशा मिली है।निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय पार्षद एवं वार्ड प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पार्षद सचिन कश्यप, राजन गोयल, पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी सहित अन्य ने विधायक बत्रा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को गति मिल रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही सभी चल रही सड़क परियोजनाएँ पूर्ण होकर नागरिकों के लिए सुगम आवागमन का माध्यम बनेंगी।विकास कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग एवं जनता के बीच सक्रिय उपस्थिति के लिए विधायक बत्रा की भूमिका को स्थानीय लोगों ने सराहा और कहा कि इसी प्रकार वास्तविक धरातल पर कार्य करने से क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो पाता है।इस निरीक्षण अभियान ने नगर में यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि सरकार जनहित में किए जा रहे कार्यों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं करेगी और रुड़की में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का सपना जल्द ही साकार होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!