हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई कानफोड़ू बुलेट बाइकें सीज सड़क सुरक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस सक्रिय
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और आम जनता को परेशान करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार प्रभावी अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर पटाखा फोड़ने और कानफोड़ू साइलेंसर वाली दो बुलेट मोटरसाइकिलों को जब्त किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशानिर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर श्री मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने ऐसे युवकों पर निगरानी रखी जो बुलेट मोटरसाइकिलों में अवैध एवं कानफोड़ू साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करते हुए सड़कों पर दौड़ाने के साथ-साथ पटाखे फोड़कर आमजन को परेशान कर रहे थे।पुलिस टीम ने मौके पर ही कार्रवाई कर ऐसे दो बुलेट वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं के तहत सीज कर लिया। पुलिस के अनुसार इन गतिविधियों के कारण न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है बल्कि सड़क दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं, साथ ही राहगीरों और विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि शहर में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही व अपराधिक प्रवृत्ति को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि किसी वाहन चालक द्वारा इस तरह का उपद्रव फैलाने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का उपद्रवी व्यवहार दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विशेष रूप से बुलेट मोटरसाइकिलों में लगाए जाने वाले अवैध साइलेंसरों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और पकड़े जाने पर वाहन मालिक पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि इससे सड़क सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। लोगों ने बताया कि कई बार रात और दिन में तेज आवाज में बुलेट बाइकें दौड़ाई जाती हैं जिससे क्षेत्र में असुविधा होती है। इस कदम से युवाओं में भी संदेश जाएगा कि कानून का उल्लंघन करने पर तुरंत कार्रवाई होगी।पुलिस प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले और सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वालों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।हरिद्वार पुलिस का यह अभियान आमजन की सुविधा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



