December 15, 2025

पिरान कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध खनन पर कसा शिकंजा, 1 डम्पर और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार। जनपद में अवैध खनन पर रोक लगाने और सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार मुस्तैद है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पिरान कलियर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त तीन वाहनों को सीज कर दिया। यह अभियान उस समय और तेज कर दिया गया जब 29 नवंबर 2025 को हद्दीपुर के पास सड़क दुर्घटना में अवैध खनन वाहनों की भूमिका सामने आई।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोहलपुर रोड पर देर रात छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से मिट्टी और रेत ढोने वाले तीन वाहनों को पकड़ा, जिनमें एक डम्पर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शामिल थीं। इन वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत मौके पर ही कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।पकड़े गए वाहन एवं उनके चालक इस प्रकार हैं— 1️⃣ UP12BH9559 ट्रैक्टर-ट्रॉली – चालक इसरार पुत्र हबीब, निवासी ग्राम तेल्लीवाला, थाना पिरान कलियर
2️⃣ UK17U2383 ट्रैक्टर-ट्रॉली – चालक मोहित पुत्र महेन्द्र, निवासी ग्राम बेडपुर, थाना पिरान कलियर
3️⃣ UK14CA9045 डम्पर – चालक मुस्तफा पुत्र मुर्तजा, निवासी भारापुर भौंरी, थाना बहादराबादपुलिस के अनुसार अवैध खनन वाहनों का संचालन न केवल पर्यावरण को हानि पहुंचाता है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने का प्रमुख कारण भी है। भारी भरकम वाहन अंधाधुंध तरीके से रात के समय बिना किसी सुरक्षा मानक के गुजरते हैं, जिससे आम जनता की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा होता है।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान प्रतिदिन रात रात 11:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक संचालित होगा। इसके अलावा, दिन के समय भी यदि कोई खनन वाहन सड़कों पर अवैध रूप से चलता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन माफियाओं को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा। पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और जहां भी इस तरह की सूचना मिलेगी, तत्काल छापेमारी की जाएगी।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

रविन्द्र कुमार – थानाध्यक्ष पिरान कलियर

उपनिरीक्षक शहजाद अली

कांस्टेबल राहुल चौहान

कांस्टेबल फुरकानपुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। क्षेत्रवासियों ने भी पुलिस की इस तत्परता और सख्ती का स्वागत किया है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसी नियमित कार्यवाही से न केवल अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण होगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!