December 15, 2025

पिरान कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध पशु कटान करते 4 गिरफ्तार, 160 किलो मांस बरामद

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देशानुसार जनपद में अवैध पशु कटान व गौकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिरान कलियर थाना पुलिस और उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई में 4 व्यक्तियों को मौके पर अवैध पशु कटान करते हुए गिरफ्तार किया गया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 160 किलो पशु मांस, कटान के उपकरण तथा एक जिंदा गौवंश भी बरामद किया है।जानकारी के अनुसार, SSP हरिद्वार ने जनपद में अवैध रूप से होने वाले पशु कटान पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने को लेकर सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित टीमों को Zero Tolerance नीति के तहत कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में पिरान कलियर पुलिस व गौवंश संरक्षण स्क्वाड द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।दिनांक 29 नवंबर 2025 को टीम को गोपनीय सूचना मिली कि तेलियान मस्जिद, पिरान कलियर के पास एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ अवैध रूप से पशुओं का कटान कर रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और चारों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम की तत्परता और सतर्कता के कारण आरोपी भागने में असफल रहे।इस दौरान कार्रवाई में भारी मात्रा में बरामदगी भी हुई। पुलिस ने मौके से 160 किलो पशु मांस, अवैध कटान में उपयोग होने वाले धारदार उपकरण और एक जीवित गौवंश जब्त किया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मन्ना पुत्र फतह, वहीद पुत्र सईद, अजीम पुत्र सईद (सभी निवासी पिरान कलियर) और दिलशाद पुत्र मुन्ना, निवासी बिजनौर (उ.प्र.) हाल निवासी नई बस्ती कलियर के रूप में हुई है। सभी की आयु 32 से 58 वर्ष के बीच बताई गई है।मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध पशु कटान न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि इससे जनभावनाएं भी आहत होती हैं। ऐसे अपराधों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए लगातार निगरानी रखी जा रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस व गौवंश स्क्वाड टीम

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के साथ हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार बालियान और होमगार्ड ललित कुमार शामिल रहे। वहीं गौवंश संरक्षण स्क्वाड में उपनिरीक्षक शरद सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल प्रवीण कुमार एवं कांस्टेबल राजेन्द्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी सख़्ती के साथ जारी रहेगा और जनपद हरिद्वार में अवैध पशु कटान करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि यदि कहीं भी ऐसे अवैध कार्य की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।इस कार्रवाई को पशु संरक्षण और कानून व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस के इस कठोर रुख से ऐसे अपराधों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!