प्रेस क्लब महानगर रुड़की के चुनाव सम्पन्न – प्रिंस शर्मा बने अध्यक्ष, मोनू शर्मा संभालेंगे महामंत्री पद की कमान
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) के वार्षिक चुनाव बड़े ही उत्साहपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। शहर के श्री गार्डन में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया को सर्वसम्मति से आगे बढ़ाया गया। पारदर्शी और सरल प्रक्रिया अपनाते हुए सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया, जिससे बैठक का माहौल और अधिक खुशनुमा हो उठा।इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रिंस शर्मा को पत्रकार साथियों ने अपनी जिम्मेदारी सौंपी। वहीं महामंत्री पद की कमान मोनू शर्मा को सौंपी गई। उपाध्यक्ष पद पर आरिफ नियाज़ी, सचिव पद पर सलमान मलिक और कोषाध्यक्ष पद पर शहजाद राजपूत का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इसके साथ ही क्लब के निदेशकों के रूप में छह वरिष्ठ सदस्यों — चौधरी अनवर राणा, प्रवेज़ आलम, देशराज पाल, अमित शर्मा, पुनीत रोहिला और विशाल यादव को भी महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया। इस निर्विरोध चयन ने यह संदेश स्पष्ट किया कि संगठन में मजबूत एकता और आपसी विश्वास कायम है।चुनाव की औपचारिकताएं पूरी होते ही नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। पदाधिकारियों को फूल मालाओं से सजाया गया और पत्रकार साथियों ने उन्हें बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाई। इस दौरान पूरे परिसर में हर्षोल्लास और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।नवनियुक्त अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब को नई दिशा, नई सोच और एकजुटता के साथ आगे बढ़ाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य को साथ लेकर पत्रकारों की समस्याओं और हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, महामंत्री मोनू शर्मा ने कहा कि क्लब को सामाजिक और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका में आगे लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के पेशेवर विकास, सुरक्षा, सुविधा और अधिकारों के लिए नीतिगत कदम उठाए जाएंगे।सचिव सलमान मलिक ने कहा कि प्रेस क्लब सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि पत्रकारों की आवाज़ है, और इस आवाज़ को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उपाध्यक्ष आरिफ नियाज़ी और कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत ने भी संगठन की मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का भरोसा दिलाया।पदाधिकारियों और सभी सदस्यों ने एकता बनाए रखते हुए प्रेस क्लब महानगर रुड़की को एक सशक्त और सकारात्मक पहचान दिलाने का संकल्प जताया। संगठन का उद्देश्य पत्रकारिता की निष्पक्षता और सम्मान को बनाए रखते हुए समाज के हित में काम करना रहेगा। बैठक के समापन पर एक बार फिर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी और क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की।



