December 22, 2025

रुड़की में लगा नौवां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने किया उद्घाटन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। मदरसा अरबिया रहमानिया में रविवार को नौवां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को समानता, शिक्षा, संस्कृति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मौलिक अधिकार प्रदान करता है। हर व्यक्ति को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए ताकि समाज में संतुलन और न्याय कायम रह सके।उन्होंने कहा कि फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन व समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है।

उनके प्रयासों से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल रही है, जिससे गरीब और कमजोर वर्गों को दूरदराज के अस्पतालों या महंगे इलाज पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए।इंजीनियर चैरब जैन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा अब तक नौ स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ चिकित्सा सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में भी योगदान देना है। उन्होंने कहा कि वे राजनीति से अधिक समाज सेवा के माध्यम से जनता की आवाज बुलंद करना चाहते हैं और भविष्य में भी इसी राह पर कार्यरत रहेंगे।शिविर में पहुंचे अतिथियों का स्वागत इंजीनियर चैरब जैन ने बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस मौके पर मदरसा रहमानिया के मुफ्ती मोहम्मद सलीम, प्रधानाचार्य मौलाना अजहर उल हक, प्रशासक हाजी मोहम्मद मुस्तकीम, पार्षद संजीव राय, शिवम अग्रवाल और फजलुर रहमान सहित कई गणमान्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।स्वास्थ्य शिविर में स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल, वेलियन गिरी हिल नर्सिंग होम, संजीवनी डेंटल केयर और सैनी डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। आठ सौ से अधिक लोगों ने शिविर में रक्त जांच, नेत्र रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, ईसीजी और अन्य बीमारियों की जांच कराई तथा मुफ्त दवाइयां प्राप्त कीं।कार्यक्रम में मौलाना अरशद कासमी, पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा, मौलाना सदाकत, चौधरी अब्दुल मलिक, संजय कुमार जैन, गौरव शर्मा, दीपक पांडे, आशीष जैन, चौधरी गुलशन, आकाश गौतम, केके गौतम, रजत पाल, टिंकू बत्रा, सलमान फरीदी, मोहम्मद दानिश, जुनैद मलिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह स्वास्थ्य शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसने सैकड़ों लोगों को राहत पहुंचाई और सामाजिक एकता का संदेश दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!