खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दी गोलभट्टा और मोहनपुरा को जलभराव से मुक्ति की सौगात
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। विधायक उमेश कुमार शर्मा ने रविवार को मिलाप नगर गोलभट्टा और मोहनपुरा क्षेत्र में जलभराव की समस्या से स्थायी समाधान के लिए दो महत्वपूर्ण जल निकासी योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया।गोलभट्टा और मोहनपुरा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से भयंकर जलभराव की समस्या बनी हुई थी। बरसात के मौसम में गलियां और घरों तक पानी भर जाता था, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार धरने-प्रदर्शन और आंदोलन भी किए, लेकिन समाधान नहीं मिल सका। लोगों का जीवन नरकीय स्थिति में पहुंच गया था।विधायक उमेश कुमार ने चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह इस क्षेत्र को जलभराव की समस्या से मुक्त कराएंगे। अब उन्होंने अपना वायदा निभाते हुए इन दोनों क्षेत्रों में जल निकासी कार्य का शुभारंभ कर दिया है।इन योजनाओं के तहत अंडरग्राउंड पाइपलाइन डाली जाएगी, जिससे बारिश का पानी तेजी से बाहर निकल सकेगा। इसके अलावा बैंगलुरु से मंगाई गई अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों की मदद से तालाबों और निचले इलाकों का पानी दिल्ली रोड नाले की ओर प्रवाहित किया जाएगा। यह पूरा कार्य सिंचाई विभाग खंड रुड़की द्वारा विधायक उमेश कुमार के प्रस्ताव पर कराया जा रहा है।विधायक उमेश कुमार ने कहा कि “जनता से किया गया हर वादा पूरा होगा। जनता की समस्या ही मेरी समस्या है।” उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधा के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और भविष्य में भी ऐसे विकास कार्य जारी रहेंगे।स्थानीय निवासियों ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों पुरानी समस्या से राहत मिलने जा रही है। उन्होंने उमेश कुमार को “जनता का सच्चा प्रतिनिधि” बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।इस प्रकार, खानपुर विधानसभा के गोलभट्टा और मोहनपुरा क्षेत्र में यह जल निकासी योजना लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली साबित होगी। वर्षों से जिस जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ाई थी, उससे अब उन्हें स्थायी मुक्ति मिलने की उम्मीद है।



