भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में देशभक्ति का अद्भुत समागम
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 03 नवंबर 2025।
भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिमी प्रांत की समर्पण शाखा रुड़की के आतिथ्य में रविवार को आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में संस्कार, सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना जागृत कर देशभक्ति के संस्कारों को गहराई से स्थापित करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आनंद भारद्वाज (पूर्व सचिव, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी एवं अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड), श्री प्रमोद कुमार गर्ग (पर्यवेक्षक, भारत विकास परिषद), श्री बृज प्रकाश गुप्ता (क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक), डॉ. रविंद्र कपूर (प्रांतीय संरक्षक), डॉ. मनीषा सिंघल (प्रांतीय अध्यक्ष), संजय गर्ग (प्रांतीय महासचिव), डॉ. राजीव गोयल (प्रांतीय गतिविधि संयोजक संस्कार), हर्ष प्रकाश काला (प्रांत प्रकल्प प्रमुख समूहगान) एवं राकेश कुमार गर्ग (अध्यक्ष, समर्पण शाखा रुड़की) द्वारा दीप प्रज्वलन और भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।कार्यक्रम में उत्तराखंड पश्चिमी प्रांत से चयनित 13 टीमों ने भाग लिया। इनमें दी विजडम ग्लोबल स्कूल हरिद्वार, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून, पार्थ सारथी स्कूल हरिद्वार, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल विंदाल देहरादून, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेस कोर्स देहरादून, एम के विद्या निकेतन कोटद्वार, शिवालिक गंगेज़ पब्लिक स्कूल भगवानपुर, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार, बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर, श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल रुड़की, योगी मंगलनाथ सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की, श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर और आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की शामिल रहीं।सभी टीमों ने हिंदी, संस्कृत और लोकभाषाओं में देशभक्ति गीतों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। “भारत मां की संताने हम”, “जय जय हे भगवती सुर भारती”, “कोटि कोटि कंठों ने गाया” और “सबसे ऊंची विजय पताका” जैसे गीतों से पूरा सभागार देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।प्रतियोगिता के परिणाम में श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल रुड़की की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दी विजडम ग्लोबल स्कूल हरिद्वार द्वितीय स्थान पर रही, जबकि आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की को तृतीय स्थान मिला। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम स्थान पाने वाली टीम 9 नवंबर को मुरादाबाद में आयोजित क्षेत्रीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।निर्णायक मंडल में प्रो. संगीता अग्रवाल, प्रो. परिणीता सारंगी और श्रीमती उर्बि शर्मा शामिल रहीं। कार्यक्रम के संचालन दिलीप प्रधान ने किया।मुख्य अतिथि डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि “संस्कार, सेवा, सहयोग और समर्पण ही भारत विकास परिषद का मूल ध्येय है। ऐसी प्रतियोगिताएं बाल पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करती हैं।”कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिव विशाल गोयल, वित्त सचिव दीप्ति करमाकर, डॉ. सुनील कुमार शर्मा, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. संजय जैन, प्रो. हिमांशु जोशी, आर.डी. सिंह, डॉ. सुवीर सिंह, श्री विनीत कुमार, सोमेन करमाकर, श्री मुजीब मलिक, फराह मलिक, डॉ. श्री मोहन, श्री एस.सी. जैन, श्रीमती रानी जैन, राहुल खेतान, नवीन खेतान आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।



