समीर आलम को मिली बड़ी जिम्मेदारी — बने उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे युवा और समर्पित कार्यकर्ता समीर आलम को संगठन में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने अपनी राष्ट्रीय कमेटी का विस्तार करते हुए समीर आलम को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं अपने हाथों से समीर आलम को नियुक्ति पत्र सौंपा।इस नियुक्ति के बाद समीर आलम ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण है। उन्होंने कहा—
“मुझ जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड जी ने मेरा सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उनके इस विश्वास के लिए मैं हृदय से उनका आभारी हूँ। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि संगठन द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का कार्य करूँगा।”समीर आलम ने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि वे संगठन के सभी वरिष्ठजनों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष महकार सिंह जी का भी हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने उन्हें स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो विश्वास उनके प्रति जताया है, वे उसे पूरी तरह सार्थक करेंगे।उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड किसान मोर्चा की नीतियों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे और किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
“किसानों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए मैं हर स्तर पर संगठन के साथ खड़ा रहूँगा। किसानों की आवाज को सरकार और प्रशासन तक पहुँचाने का प्रयास करूँगा, ताकि खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों पर ठोस नीतियाँ बन सकें,” — उन्होंने कहा।समीर आलम ने कहा कि किसान मोर्चा देशभर के किसानों की आवाज है, और उत्तराखंड में इस संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए वे निरंतर कार्य करेंगे। उनका लक्ष्य है कि युवा वर्ग भी किसान आंदोलन की नीतियों और मूल विचारों से जुड़कर किसानों के उत्थान में सहयोग दे।उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा संगठन की एकता, अनुशासन और पारदर्शिता को प्राथमिकता देंगे और सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने भी कहा कि समीर आलम जैसे युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ता संगठन की शक्ति हैं। उनकी निष्ठा और कर्मठता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी लगन से करेंगे और संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।इस अवसर पर उत्तराखंड किसान मोर्चा के प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने समीर आलम को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं और संगठन के हित में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।



