रुड़की: हरिद्वार रोड पर ढाबे में लगी भीषण आग, फायर यूनिट ने समय रहते बुझाई आग की लपटें, लाखों का नुकसान
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 22 अक्टूबर 2025 — शहर में मंगलवार की सुबह अचानक हरिद्वार रोड स्थित एक ढाबे में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही Uttarakhand Fire and Emergency Services की फायर यूनिट रुड़की ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ढाबे में रखा भारी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।घटना सुबह लगभग 8 बजकर 40 मिनट पर घटी। हरिद्वार रोड स्थित श्री राम रेजीडेंसी के पास बने एक ढाबे में अचानक आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन रुड़की को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल हाई प्रेशर वाहन और उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए होज रील फैलाकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया। फायरमैनों की मुस्तैदी के कारण कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, जिससे पास की अन्य दुकानों और मकानों को किसी बड़े नुकसान से बचा लिया गया।ढाबे में लगी आग के कारण अंदर रखा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कुर्सियां, मेज, गैस पाइप, रेगुलेटर और अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया। साथ ही आग की लपटों और गर्मी से ढाबे की छत पर लगी टिन की चादरें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। ढाबा स्वामी मोहित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी बेलड़ी, थाना सिविल लाइन रुड़की स्वयं मौके पर मौजूद था और उसने भी आग बुझाने में मदद की। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि फायर विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है।फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार आग से लगभग 2 लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने के बाद फायर विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा के लिहाज से गैस सिलेंडर एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया।इस अभियान में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा और फायरमैन दिनेश चौहान शामिल रहे। टीम ने सूझबूझ और तेजी से काम करते हुए बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम रुड़की को भी दे दी गई है।फायर विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का पालन करें और गैस पाइप, रेगुलेटर, विद्युत तारों की नियमित जांच कराएं। साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें, ताकि समय रहते नुकसान को रोका जा सके। विभाग ने यह भी कहा है कि दुकानों और ढाबों में अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य है, जिससे आग लगने पर प्रारंभिक स्तर पर ही नियंत्रण पाया जा सके।इस घटना ने एक बार फिर आग से बचाव के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित किया है। प्रशासन ने भी ढाबों और दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।



