दिवाली पर खानपुर विधायक उमेश कुमार की जनता को करोड़ों की सौगात, गांवों में दौड़ी खुशी की लहर
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। दिवाली के अवसर पर खानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए विधायक उमेश कुमार ने विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी है। विधायक द्वारा बांगर से लेकर खादर क्षेत्र तक करोड़ों रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जो नवंबर माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होंगी। इन योजनाओं को राज्य योजना निधि के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है।इन विकास कार्यों से ग्राम भुक्कनपुर, जौरासी-जबरदस्तपुर, जैनपुर, टोडा कल्याणपुर, नंदा कॉलोनी, नगला इमरती, खटका सहित कई गांवों के लोगों में उत्साह का माहौल है। इन योजनाओं की स्वीकृति मिलते ही गांवों में जश्न का माहौल बन गया ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जताई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दिवाली का उत्सव और भी खास बना दिया।विधायक उमेश कुमार ने बताया कि ग्राम भुक्कनपुर में मुख्य मार्ग और आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य पर करीब 92 लाख रुपये की लागत आएगी। वहीं ग्राम जैनपुर में नाले के निर्माण का कार्य 57 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा, जो गांव की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करेगा। टोडा कल्याणपुर आर्मी गेट से खटका बाईपास तक जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण और आंतरिक मार्गों के निर्माण पर 61 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।इसके अलावा खटका बाईपास से ग्राम जौरासी-जबरदस्तपुर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण के लिए 77 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं ग्राम जौरासी-जबरदस्तपुर में आंतरिक मार्गों और सड़कों के निर्माण कार्य पर 94 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है। विधायक ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी और जीवन स्तर में बड़ा सुधार होगा।खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हर गांव, हर कॉलोनी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में खानपुर विधानसभा में सड़कों, नालों और जल निकासी जैसी योजनाओं पर कई करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और अब इन नई परियोजनाओं से विकास की रफ्तार और तेज होगी।विधायक की इस सौगात से ग्रामीणों में अपार खुशी है। ग्रामवासियों ने कहा कि वर्षों पुरानी सड़क और नाले की समस्याओं का समाधान अब संभव हो रहा है। ग्रामीणों ने विधायक उमेश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने दिवाली के अवसर पर जनता को वास्तविक ‘रोशनी’ का उपहार दिया है — विकास की रोशनी का।
खानपुर क्षेत्र में अब दिवाली सिर्फ दीपों की नहीं, विकास की रौशनी से भी जगमगा रही है।



