November 7, 2025

नवजात शिशु के लिए एक वर्ष तक मां का दूध औषधि का काम करता है — काला

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

राष्ट्रीय पोषण माह के समापन अवसर पर आज ढ़डेरा नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की ओर से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया। इसके उपरांत अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला और सह सचिव एवं वार्ड नं. 1 के सभासद विजय सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुए हर्ष प्रकाश काला ने कहा, “मां ही बच्चे की पहली डॉक्टर होती है। गर्भधारण से लेकर तीन वर्ष की अवस्था तक बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी मां की होती है। स्वयं का स्वास्थ्य बेहतर रखकर ही वह एक स्वस्थ और निरोगी शिशु को जन्म दे सकती है। नवजात शिशु के लिए मां का दूध एक वर्ष तक औषधि का काम करता है, इसलिए सभी माताओं को अपने बच्चे को कम से कम एक वर्ष तक दूध अवश्य पिलाना चाहिए।”विजय सिंह पंवार ने कहा कि सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां इन योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर देती हैं। उन्होंने अपील की कि सभी लोग इन योजनाओं का लाभ उठाएं और स्वस्थ भारत निर्माण में सहयोग करें।इस अवसर पर अशोक नगर क्षेत्र 1 के अध्यक्ष एवं वार्ड नं. 10 के सभासद कुंवर सिंह डंगवाल, वार्ड नं. 7 के सभासद गोविंद सिंह और आदर्श शिवाजी नगर की प्रतिनिधि ममता कुंवर ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर सुविधा दे रही है, फिर भी बच्चों में कुपोषण की समस्या देखी जा रही है। इसका मुख्य कारण खान-पान में लापरवाही है। गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में पोषण का विशेष ध्यान रखना चाहिए।सुपरवाइजर अंजू देवी और संतोष देवी ने सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था से लेकर प्रसव और बच्चे के पालन-पोषण से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण, पोषक आहार और स्वच्छता ही बच्चे को स्वस्थ बना सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में लगभग 20 गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं उपस्थित रहीं, जिनमें सरला भारद्वाज, ममता भट्ट सहित अन्य कार्यकत्रियां प्रमुख रूप से शामिल थीं।इस आयोजन ने न केवल पोषण माह के महत्व को रेखांकित किया बल्कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सशक्त संदेश दिया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!