हरिद्वार बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई — लाखो रुपये का 10 कुंतल अवैध मावा जब्त कर मौके पर नष्ट
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। दिवाली पर्व से पहले उत्तराखंड में मिठाइयों की मांग में तेजी के बीच खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमानतगढ़ बॉर्डर पर एक प्राइवेट वाहन से 10 कुंतल अवैध मावा जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से नकली और खराब गुणवत्ता वाले मावा सप्लायरों में हड़कंप मच गया है।खाद्य सुरक्षा आयुक्त उत्तराखंड डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा जारी किए गए सख्त निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को उच्चायुक्त खाद्य सुरक्षा गढ़वाल मंडल आर. एस. रावत के नेतृत्व में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन की टीम ने अमानतगढ़ चौकी पुलिस के सहयोग से हरिद्वार के बॉर्डर क्षेत्र में अभियान चलाया। सुबह से ही विभाग को सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश से दिवाली पर मिठाई की बढ़ी मांग को देखते हुए मावे की सप्लाई अवैध रूप से की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने अमानतगढ़ में एक प्राइवेट वाहन (मारुति SUV 500, नंबर डीएल 10 CT0544) को रोका।जांच में पाया गया कि वाहन में लगभग 10 क्विंटल मावा भरा हुआ था जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख 55 हजार रुपये है। मावा वाहन की डिग्गी और सीटों पर बिना किसी तापमान नियंत्रण के भरा गया था। पूछताछ में ड्राइवर मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद नईम, निवासी मुजफ्फरनगर ने बताया कि उसे नहीं पता कि मावा कब बनाया गया है और उसके पास फूड सप्लाई का कोई लाइसेंस या इनवॉइस भी नहीं है। उसने यह भी स्वीकार किया कि मावा मुजफ्फरनगर के एक व्यापारी द्वारा देहरादून पहुंचाया जाना था।मौके पर जांच के दौरान 21 प्लास्टिक कट्टों और तीन कपड़े की थैलियों में पैक मावे पर देहरादून और मसूरी की कुछ प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों के नाम लिखे थे लेकिन पूरा पता नहीं था। किसी भी कट्टे या थैली में इनवॉइस, बिल या वैध दस्तावेज नहीं मिले। पॉलिथीन में पैक होने और तापमान नियंत्रण न होने की वजह से मावे में से दुर्गंध आने लगी थी। स्वास्थ्य और जनहित को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर ही गड्ढा खोदकर पूरा 10 क्विंटल मावा नष्ट कर दिया।ड्राइवर से पूछताछ में यह भी सामने आया कि मावा मुजफ्फरनगर में मिल्क पाउडर, पाम ऑयल और सेपरेटर दूध से तैयार किया गया था। फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।इस कार्रवाई में अमानतगढ़ पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल रमेश, हेड कांस्टेबल परवीन एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि दिवाली पर्व पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही रुड़की शहर की मिठाई दुकानों की भी जांच की गई। टीम ने गोयल स्वीट से मोहन खीर का नमूना लिया, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। विभाग ने लोगों से अपील की है कि मिठाई खरीदते समय लाइसेंसधारी दुकानों से ही सामान लें और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की तुरंत सूचना विभाग को दें।



