November 7, 2025

हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण, निवर्तमान उपाध्यक्ष को भावभीनी विदाई

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में नेतृत्व परिवर्तन के साथ एक नया अध्याय शुरू हो गया है। 15 अक्टूबर 2025 को नव नियुक्त उपाध्यक्ष सोनिका (आई.ए.एस.) ने औपचारिक रूप से उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित एक सादे एवं गरिमामय समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने नव आगंतुक उपाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर उपाध्यक्ष सोनिका ने कहा कि विकास कार्यों को पारदर्शी और गति से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शहरी नियोजन और जनसुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राधिकरण पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करेगा।

नव नियुक्त उपाध्यक्ष का स्वागत प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस दौरान माहौल उत्साहपूर्ण और उम्मीदों से भरा रहा। सभी ने उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर निवर्तमान उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें हाल ही में अल्मोड़ा के जिलाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्राधिकरण ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि अंशुल सिंह ने अपने कार्यकाल में विकास योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से लागू किया। शहरी नियोजन, आधारभूत ढाँचे के विकास और जनहित के कई प्रोजेक्ट उनके नेतृत्व में आगे बढ़े। इस योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद और शुभकामनाएँ दी गईं।

प्राधिकरण परिवार ने उपाध्यक्ष सोनिका के नेतृत्व में हरिद्वार–रुड़की क्षेत्र के शहरी विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े हर प्रोजेक्ट को गति और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा ताकि आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।

📅 तिथि: 15 अक्टूबर 2025
📍 स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड

📰 “नए नेतृत्व से उम्मीदें, पुराने नेतृत्व को सम्मान — विकास की दिशा में आगे बढ़ता हरिद्वार–रुड़की।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!