November 7, 2025

खानपुर विधानसभा में विकास की रफ्तार तेज — विधायक उमेश कुमार ने दी करोड़ों की सौगात

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

खानपुर विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार दिनों-दिन तेज होती जा रही है। जहां एक ओर सिडकुल निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है, वहीं दूसरी ओर उप जिला अस्पताल का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में लगातार क्षेत्र की कॉलोनियों और गांवों को नई सड़कों की सौगात मिल रही है। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने क्षेत्र की जनता को एक और बड़ी सौगात दी।

विधायक ने ढ़डेरा स्थित देव एनक्लेव में दो नई सड़कों का उद्घाटन किया, जिन पर करीब 40 लाख रुपये की लागत आई है। इसके साथ ही भंगेड़ी गांव में भी एक बड़ी सड़क का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय निवासियों ने विधायक उमेश कुमार का जोरदार स्वागत किया। लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए फूल-मालाओं से विधायक का अभिनंदन किया। पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला।विधायक उमेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि “जो काम पिछले 20 वर्षों में नहीं हुए, उन्हें हमने मात्र तीन वर्षों में पूरा करके दिखाया है।” उन्होंने कहा कि खानपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास उनका संकल्प है और क्षेत्र के प्रत्येक गांव, कॉलोनी, सड़क व मोहल्ले को बेहतर सुविधाएं देने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।उन्होंने आगे कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि जनता को लंबे समय तक इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।सिडकुल प्रोजेक्ट और उप जिला अस्पताल का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि यह दोनों योजनाएं खानपुर के भविष्य को नई दिशा देने वाली हैं। सिडकुल के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को अपने ही क्षेत्र में काम मिलेगा। वहीं, उप जिला अस्पताल शुरू होने से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। सभी ने विधायक के विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अंत में कहा कि आने वाले महीनों में और भी कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि खानपुर विधानसभा उत्तराखंड की सबसे विकसित विधानसभाओं में शुमार हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!