रुड़की में ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ में उमड़ा जोश – स्वामी यतीश्वरानंद बोले, “युवा ही राष्ट्र की दिशा और दशा के निर्माता”
(ब्योरो/ दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की नगर निगम सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य “युवा संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, जिसमें नगर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्र सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रहे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने की। आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर सोमित्रा शतपती विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।अपने प्रेरणादायक संबोधन में स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि “युवा ही राष्ट्र की दिशा और दशा तय करते हैं। यदि युवा सशक्त, अनुशासित और जागरूक हो जाएं तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने युवाओं के आत्मनिर्भर और सशक्त भविष्य के लिए मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे युवाओं को नवाचार, तकनीकी और रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।डॉ. मधु सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन हमेशा युवाओं के विकास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति हैं। पार्टी उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।”प्रो. सोमित्रा शतपती ने अपने संबोधन में कहा कि “यदि युवा अपने ज्ञान और तकनीकी कौशल को समाज के उत्थान से जोड़ लें, तो भारत नई ऊंचाइयों को छू सकता है।” उन्होंने युवाओं को अनुसंधान, उद्यमिता और रचनात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी और आईआईटी रुड़की के नवाचारों पर भी प्रकाश डाला।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, सुशील राठी, अशोक चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सुशील रावत, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, बृजमोहन सैनी, गौरव कौशिक, सोहन सिंह राणा, एडवोकेट बृजेश त्यागी, विवेक चौधरी, सुखदेव सिंह रावत, दिनेश कौशिक, गौरव शर्मा, अनुराग त्यागी, डॉ. नवनीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अनुराग सिंह और गीतेंद्र सैनी ने किया, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी एडवोकेट विशाल और सुजल कौशिक ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया।अंत में उपस्थित युवाओं ने भाजपा नेतृत्व के विचारों से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया तथा भविष्य में देशहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।



