इकबालपुर शुगर मील पर ₹1.30 करोड़ गन्ना भुगतान बकाया, किसानों का धरना 41वें दिन भी जारी — सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
उत्तराखंड किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों का इकबालपुर शुगर मील के खिलाफ चल रहा धरना आज 41वें दिन भी जारी रहा। किसानों का आरोप है कि शुगर मील पर करीब ₹1 करोड़ 30 लाख का गन्ना भुगतान बकाया है, जिससे किसान आर्थिक और मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।किसानों ने सरकार और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन वर्षों से गन्ने के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं, यूपी, पंजाब और अन्य राज्यों की तरह सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देने की भी मांग की जा रही है। किसानों का कहना है कि हरिद्वार में स्मार्ट मीटर योजना को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि सरकार और प्रशासन सिर्फ कोरे आश्वासन देकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। इकबालपुर शुगर मील ने किसानों का करोड़ों रुपया दबा रखा है और शासन-प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।गुलशन रोड ने बताया कि लगभग 80 से 90 करोड़ की चीनी चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक पुलिस ने किसी भी मील प्रबंधक या कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की। किसानों का आरोप है कि प्रशासन और मील मालिकों के बीच सांठगांठ है, जिसके चलते किसान आज भी अपने हक के लिए सड़कों पर हैं। किसानों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक गन्ना बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक इकबालपुर शुगर मील नहीं चलने दी जाएगी। किसानों ने बताया कि मील प्रशासन द्वारा दिए गए चेक अब तक बैंक खातों में क्लियर नहीं हुए हैं, जिससे किसानों का भरोसा पूरी तरह उठ चुका है।
9 अक्टूबर को होगी महापंचायत – बड़े फैसलों की तैयारी
गुलशन रोड ने सभी किसानों से अपील की कि 9 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचकर आंदोलन को और मजबूत करें। इस महापंचायत में गन्ना रेट बढ़ोतरी, बकाया भुगतान, स्मार्ट मीटर विरोध और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली जैसे मुद्दों पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
धरने पर बड़ी संख्या में किसान ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर एकजुट हुए और “किसान एकता जिंदाबाद”, “भुगतान दो, मील चलाओ”, जैसे नारों से आसमान गूंज उठा। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा मुख्य मांगें:
1. इकबालपुर शुगर मील से ₹1.30 करोड़ का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए।
2. तीन वर्षों से रुकी हुई गन्ना दरों में बढ़ोतरी की जाए।
3. यूपी-पंजाब की तरह सिंचाई हेतु बिजली मुफ्त दी जाए।
4. स्मार्ट मीटर योजना तत्काल वापस ली जाए।
5. चीनी चोरी और गबन के मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।



