December 22, 2025

लक्सर में नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान आयोजित, मेडिकल संचालकों को दी गई सख्त हिदायत

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में आज लक्सर में नशा मुक्ति एवं उसके दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, औषधि मानक नियंत्रण संगठन (ड्रग्स डिपार्टमेंट) और न्यायिक अधिकारियों के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ।अभियान की शुरुआत बालावाली रोड से निकाली गई जन-जागरूकता रैली से हुई, जो तहसील लक्सर तक निकाली गई। इस रैली में के.वी. इंटर कॉलेज एवं आई.पी. इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण, अधिवक्ताओं, आम नागरिकों और मेडिकल स्टोर संचालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रैली के उपरांत तहसील सभागार लक्सर में आयोजित कार्यक्रम में फेरुपुर, धनपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, सुल्तानपुर, भिक्कमपुर, रायसी, लक्सर एवं खानपुर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह से समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी एवं श्रीमती ललिता सिंह, उप जिलाधिकारी श्री सौरव असवाल, स्वास्थ्य विभाग लक्सर से श्री सईद रफी अहमद, ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा आनंद, ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री हरीश एवं डीएससीओ अधिकारी उपस्थित रहे।ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा आनंद ने बताया कि यह अभियान माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूरे जनपद में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और युवाओं को इससे दूर रखना है। उन्होंने कहा, “नशा व्यक्ति की बुद्धि और विवेक को नष्ट कर देता है, जिससे परिवार और समाज दोनों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।”इस दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि वे अपने प्रतिष्ठानों में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित या नशे से संबंधित दवाइयों का भंडारण या बिक्री न करें। टीम ने साफ कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयाँ पाई गईं, तो संबंधित संचालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के निरीक्षण और जन-जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि समाज को नशामुक्त और स्वस्थ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

👉 मुख्य बिंदु:

नशा मुक्ति रैली बालावाली रोड से तहसील लक्सर तक निकाली गई।

मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी — “प्रतिबंधित दवाई पाई गई तो कार्रवाई तय।”

अभियान लक्सर, रुड़की और हरिद्वार में एक साथ संचालित।

न्यायिक अधिकारी, एसडीएम और ड्रग्स विभाग की टीम रही मौजूद।

समाज को नशामुक्त बनाने की अपील, युवाओं को दिया जागरूकता संदेश।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!