मोहम्मद मुबशशीर निर्विरोध चुने गए रुड़की लौहार बिरादरी के जिला अध्यक्ष
(ब्योरो – दिलशाद खान। KNEWS18)
रुड़की। कल रात रुड़की के सत्ती मोहल्ले में लौहार बिरादरी का एक भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। लंबे समय से चली आ रही बैठकों, मशवरे और रायशुमारी के बाद आखिरकार बिरादरी ने एकजुट होकर इंजीनियर मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट को अपना निर्विरोध जिला अध्यक्ष/सदर/चौधरी चुन लिया। इस अवसर पर बिरादरी के वरिष्ठ मौजिस लोगों ने उन्हें पगड़ी बांधकर और माला पहनाकर सम्मानित किया।लौहार बिरादरी के बड़े-बुजुर्गों और जिम्मेदार लोगों ने पिछले कई हफ्तों से लगातार बैठकों और सलाह-मशवरे का दौर चलाया था। बिरादरी के हित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न चेहरों पर चर्चा हुई और अंततः सभी ने सर्वसम्मति से मोहम्मद मुबशशीर को अपना समर्थन दिया।मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की लीगल सेल में प्रभारी भी हैं। वे लंबे समय से जनहित और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। उनके निस्वार्थ सेवा भाव और समाजहित कार्यों को देखते हुए बिरादरी ने उन्हें अपने नेतृत्व के लिए चुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा—
“बिरादरी/क़ौम का हित मेरा प्रथम कर्तव्य होगा और मैं सभी को साथ लेकर एकजुटता के साथ कार्य करूंगा।”
सम्मेलन में मौजूद वरिष्ठ सदस्य गफ्फार साहब ने कहा कि हमारी बिरादरी को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो लोगों की मदद करते हुए बिरादरी को तरक्की की राह पर ले जा सकें।
अब्दुल रहमान ने कहा कि अगर हम सभी अपने सदर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, तभी बिरादरी की एकजुटता और भलाई संभव हो सकेगी।
हसीनुद्दीन मिर्जा उर्फ मंजू भाई ने कहा कि मुबशशीर भाई दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं और ऐसे निडर लीडर ही समाज को नई दिशा दे सकते हैं।
वहीं हसीन साहब ने कहा कि मुबशशीर एक मेहनती और 24×7 काम करने वाले व्यक्ति हैं और हम सब तन-मन-धन से उनके साथ खड़े हैं।
रऊफ अहमद ने कहा कि कम उम्र में ही लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मुबशशीर एक नेक और पढ़े-लिखे लीडर हैं, जिनकी बिरादरी को सख्त जरूरत थी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में बिरादरी के लोग मौजूद रहे। सम्मेलन में विशेष तौर पर गफ्फार अहमद, अब्दुल रहमान, रऊफ अहमद, इरफान, फारूक अहमद, हसीन, हसीनुद्दीन उर्फ मंजू, प्रवेज, नफीस, आमिर, बिलाल अहमद, अब्दुल जब्बार चौधरी, अमन, वसीम, सईद, फैसल सादिक, डॉ. रऊफ, डॉ. फैजल, रिहान, अमजद अशरफ, फरदीन सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।
सम्मेलन का समापन बिरादरी की एकजुटता और तरक्की की कामना के साथ हुआ।



