रुड़की की जनता के लिए नई सौगात, खुला पहला होम डेकोर स्टूडियो, विधायक प्रदीप बत्रा ने दी शुभकामनाये
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की।हरिद्वार रोड पर आज रुड़की का पहला ऐसा शोरूम खोला गया, जहां घर सजाने से जुड़े हर सामान की सुविधा एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिलेगी। इस शोरूम का उद्घाटन शहर के विधायक प्रदीप बत्रा ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया।
उद्घाटन अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि यह एक नई और सराहनीय पहल है, जो रुड़की की जनता के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। दीपावली का पर्व करीब है और ऐसे समय में यह स्टूडियो लोगों के घर सजाने में बड़ी मदद करेगा।शोरूम के संचालक नितिन सिंघल ने बताया कि उन्होंने इस स्टूडियो की शुरुआत ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर की है। यहां आने वाले लोग न केवल प्रोडक्ट देख सकते हैं, बल्कि उन्हें छूकर और इस्तेमाल करके भी समझ सकते हैं कि वह प्रोडक्ट उनके घर के लिए कैसा रहेगा। यह सुविधा रुड़की में पहली बार उपलब्ध कराई गई है, जिससे ग्राहकों का विश्वास और संतोष दोनों बढ़ेगा।उन्होंने आगे बताया कि यहां घर बनाने और सजाने से संबंधित हर सुविधा उपलब्ध होगी। चाहे किसी को 3डी डिजाइन बनवाना हो या घर का इंटीरियर सजाना हो, सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाएगा। इसके लिए ग्राहक सीधे स्टूडियो से संपर्क कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्टूडियो में एशियन पेंट्स की स्लीक और फेनिस्टा कंपनी के प्रोडक्ट्स शामिल किए गए हैं। एशियन पेंट्स अपने मॉड्यूलर किचन पर दस साल की गारंटी दे रहा है, जबकि फेनिस्टा अपने प्रोडक्ट्स पर दस साल से ज्यादा की गारंटी दे रहा है।

इस मौके पर पहुंचे लोगों ने नई पहल की जमकर सराहना की और शोरूम मालिक नितिन सिंघल को बधाई दी। लोगों ने कहा कि यहां अच्छी क्वालिटी के साथ बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, जो ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगी। दीपावली के मौके पर हर परिवार अपने घर की सफाई और सजावट करता है, ऐसे में यह स्टूडियो रुड़की की जनता के लिए एक शानदार विकल्प साबित होगा। एक ही छत के नीचे 3डी डिजाइन, मॉड्यूलर किचन और इंटीरियर की सभी जरूरतें पूरी होना इस पहल को खास बनाता है। यह स्टूडियो त्यौहार के सीजन में लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
नितिन सिंघल ने कहा कि उन्होंने पहले खुद अपने घर में इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया और पांच साल का अनुभव लेने के बाद ही इसे जनता तक पहुंचाने की शुरुआत की। इसी अनुभव के आधार पर उन्होंने ‘शोभा डिजाइन एंड डेकोर’ नाम से यह फर्म बनाई है। यहां ग्राहकों को मॉड्यूलर किचन, वॉर्डरोब, क्रॉकरी यूनिट, यूपीपीसी डोर, एल्युमिनियम विंडो और स्लाइड्स सहित कई तरह के उच्च क्वालिटी वाले उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आजकल नए मकानों, फ्लैट्स और कोठियों में लोग अपने घर को आधुनिक तरीके से सजाना चाहते हैं। ऐसे में यह नया कॉन्सेप्ट रुड़की के लिए एक वरदान साबित होगा। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए यह स्टूडियो लोगों को घर को नया और आकर्षक लुक देने में मदद करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस स्टूडियो से न सिर्फ रुड़की बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होंगे।दीपावली का त्यौहार करीब होने की वजह से शोरूम संचालक नितिन सिंघल ने जनता से अपील की कि एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें। उन्होंने कहा कि त्यौहार के अवसर पर घर को सजाने का इससे बेहतर विकल्प और कहीं नहीं मिलेगा। आधुनिकता, उच्च गुणवत्ता और लंबी गारंटी के साथ यह स्टूडियो हर ग्राहक की पहली पसंद बनेगा।इस प्रकार, ‘शोभा डिजाइन एंड डेकोर’ रुड़की में एक नई शुरुआत है, जो न सिर्फ घर को सजाने बल्कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है।इस मौके पर रुड़की के व्यापारी जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और शुभकामनाये दी।



