November 7, 2025

रुड़की में बचत उत्सव : जीएसटी दरों में छूट से बाजार में लौटी रौनक

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

केंद्र सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में छूट दिए जाने के बाद आज रुड़की में “बचत उत्सव” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह समेत भाजपा पदाधिकारी और व्यापारी नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित बैठक से हुई। बैठक में व्यापारियों और पदाधिकारियों ने जीएसटी रिफॉर्म 2.0 के तहत दरों में हुई कटौती पर विस्तार से चर्चा की। उपस्थित सभी लोगों का मत था कि इस सुधार से व्यापार जगत को नई गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ प्राप्त होगा।बैठक के बाद विधायक प्रदीप बत्रा, डॉ. मधु सिंह और अन्य भाजपा नेताओं ने व्यापारी वर्ग के साथ सिविल लाइन बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत कर यह जाना कि जीएसटी में हुई छूट से उन्हें क्या लाभ मिला है। व्यापारियों ने बताया कि ग्राहकों की खरीद क्षमता में वृद्धि हुई है और बाजार में रौनक लौट आई है। वहीं उपभोक्ताओं ने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें कम होने से उनके घरेलू बजट को राहत मिली है।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कदम आम जनता के लिए बेहद लाभकारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनहित में निर्णय लेती है और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बचत उत्सव जनता और सरकार के बीच विश्वास का सेतु है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीएसटी रिफॉर्म 2.0 व्यापारी वर्ग को राहत देने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के लिए भी वरदान साबित होगा।जिला महामंत्री सागर गोयल और अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि इस सुधार से कर प्रणाली सरल होगी, पारदर्शिता बढ़ेगी और व्यापारी बिना किसी अतिरिक्त बोझ के व्यापार कर सकेंगे।इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी भीम सिंह, प्रिया प्रवेश, संजीव तोमर, नितिन गोयल, सतीश सैनी, पंकज नंदा, नवनीत सिंह, प्रतिभा चौहान, गीता मलिक, कदम सिंह, सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा, गौरव कौशिक, प्रदीप पाल, बीएल अग्रवाल, धीर सिंह, चेरब जैन, सुभाष सरीन, एडवोकेट बृजेश त्यागी, सावित्री मंगला, सर्वेश गोस्वामी, विकास आहूजा, कमल सैनी, प्रदीप त्यागी, विवेक चौधरी, नवनीत शर्मा, आकाश जैन, वेद टेक वल्लभ, सुजल कौशिक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी नेता मौजूद रहे।व्यापारी नेताओं नवीन गुलाटी, रामगोपाल कंसल और संजय गर्ग ने भी कहा कि जीएसटी दरों में छूट से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिली है बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि इस प्रकार के सुधार देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे और व्यापारिक जगत को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेंगे।जनसभा में मौजूद सभी लोगों ने “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के संकल्प को दोहराते हुए सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!