December 22, 2025

झबरेड़ा विधानसभा के भक्तोवाली में राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल का ज़ोरदार स्वागत, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बोले – “अंत्योदय ही हमारा संकल्प”

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भक्तोवाली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुँचे दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका अभिनंदन कर क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे। इसी सपने को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीबों के लिए 2 रुपए किलो गेहूं और 3 रुपए किलो चावल देने की योजना शुरू की और अंत्योदय कार्ड की शुरुआत की। कर्णवाल ने कहा कि आज उसी मिशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। मोदी सरकार ने 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन उपलब्ध कराकर उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को साकार किया है।उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय केवल एक विचारक नहीं बल्कि गरीब और वंचितों के लिए आशा की किरण थे। उनकी सोच थी कि जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति सुखी नहीं होगा, तब तक राष्ट्र की प्रगति अधूरी रहेगी।कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पंडित दीनदयाल के मार्गदर्शन पर चलें और राष्ट्रनिर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। गुप्ता ने यह भी कहा कि जीएसटी कम होने से व्यापारियों और आम जनता को बड़ी राहत मिली है। भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनता को जीएसटी में कमी के फायदे के बारे में जागरूक कर रहे हैं।अपने संबोधन में कर्णवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन कार्यों का श्रेय आज कुछ लोग ले रहे हैं, वे दरअसल उनके प्रस्ताव पर ही शुरू हुए थे। उन्होंने बताया कि भक्तोवाली में बनने वाला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल उनके ही प्रस्ताव पर स्वीकृत हुआ है। इसी प्रकार गुरु रविदास मंदिर का निर्माण और मानकपुर चौराहे का नामकरण ‘अम्बेडकर चौराहा’ उनके प्रस्ताव पर बहुत पहले घोषित किया जा चुका है।कर्णवाल ने कहा कि भले ही वर्तमान विधायक का नाम शिलापट्ट पर अंकित होगा, लेकिन यह कार्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उनके प्रस्ताव पर ही पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने हमेशा उनके प्रस्तावों को गंभीरता से लिया और उन्हें धरातल पर उतारा।राज्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पाँचधाम बनाने की पहल की है। उनके मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री धामी ने पाँच अंबेडकर पार्कों का सौंदर्यकरण कर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को समाज में व्यापक स्तर पर फैलाने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं और भाजपा सरकार ने आमजन के हितों को सर्वोपरि रखा है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुबोध सैनी मण्डल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी ,मण्डल मंत्री बिट्टू सिंह ,दीपक सैनी मीडिया प्रभारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!