November 7, 2025

ओम यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर और स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की/पिरान कलियर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विधानसभा पिरान कलियर स्थित ओम यूनिवर्सिटी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं कलियर बीजेपी पूर्व प्रत्याशी मुनीश सैनी ने किया। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर और जिला कार्यकारिणी का स्वागत समारोह प्रमुख आकर्षण रहे। रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं को बल मिलेगा।इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिला प्रभारी दान सिंह रावत ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवा ही भारतीय जनता पार्टी की मूल पहचान है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि कलियर विधानसभा में प्रत्येक कार्यकर्ता ने उनके स्वागत और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया । ओम यूनिवर्सिटी के चेयरमैन मुनीश सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का जीवन पूरी तरह जनता की सेवा और राष्ट्रहित को समर्पित है। सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम समाज में सहयोग और जनकल्याण की भावना को और अधिक सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है और समाज में सेवा भाव को नई दिशा मिलती हैकार्यक्रम में संगठनात्मक जिला रुड़की की नवगठित जिला कार्यकारिणी का स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान सभी मंडल कार्यकारिणी पदाधिकारियों और मंडल कार्य समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पिरान कलियर के तीनों मंडल अध्यक्षों ने भी जिला कार्यकारिणी का स्वागत कर संगठनात्मक एकजुटता का संदेश दिया ।भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिलेभर में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और सामाजिक जागरूकता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उनका उद्देश्य समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन राष्ट्र निर्माण और जनता की भलाई के लिए समर्पित है और ऐसे आयोजनों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है।भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन दर्पण सेवा और समर्पण भाव का है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया और आर्थिक सुधारों जैसी योजनाओं और नीतियों ने देश को एक नई दिशा प्रदान की है। आज भारत वैश्विक स्तर पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री की इन योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। रक्तदान शिविर और स्वागत समारोह का यह संयुक्त आयोजन न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक बना बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और राष्ट्रहित की भावना को भी और अधिक प्रबल किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!