हरिद्वार पुलिस ने गोकशी के आरोपी को 190 किलो गौमांस सहित दबोचा
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के निर्देशन पर गोकशी और अवैध पशु तस्करी के विरुद्ध लगातार प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना झबरेड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम लाठरदेवा शेख में छापामार कार्रवाई की और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 190 किलोग्राम गौमांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए।थानाध्यक्ष झबरेड़ा अजय शाह को दिनांक 17 सितंबर 2025 को विश्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम लाठरदेवा शेख क्षेत्र में साजिद नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ खेत में गोकशी कर रहा है। सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना पुलिस और उत्तराखंड गौ-स्क्वॉड टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस टीम तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति साजिद को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जबकि उसके अन्य 6–7 साथी मौके से फरार होने में सफल रहे।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान साजिद पुत्र अब्दुल शकूर, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख, थाना झबरेड़ा, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। मौके से भारी मात्रा में 190 किलो गौमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से मिली सामग्री को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मौके से फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।एसएसपी हरिद्वार ने मामले की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि जिले में गौ-तस्करी और गोकशी जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।झबरेड़ा थाना पुलिस और गौ-स्क्वॉड टीम की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जय सिंह राणा, कानि0 270 देवेश सिंह, होमगार्ड संजय सहित उत्तराखंड गौ-स्क्वॉड के सदस्य शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी गोकशी या गौ-तस्करी जैसी गतिविधियां हो रही हों, तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।इस पूरी कार्यवाही से स्पष्ट है कि हरिद्वार पुलिस अवैध पशु तस्करी और गोकशी के खिलाफ सख्त और प्रतिबद्ध है। पुलिस का यह कदम न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे समाज में अवैध गतिविधियों को लेकर कड़ा संदेश भी जाएगा।



