मोदी के जन्मदिवस पर रुड़की में स्वच्छता अभियान, सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 17 सितम्बर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर पूरे देश में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को रुड़की के रामनगर स्थित केशव पार्क में भव्य स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इनके साथ भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, महिलाएं और बच्चे भी अभियान में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ भारत मिशन जैसा एक ऐतिहासिक जनांदोलन दिया है। आज स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज का संस्कार बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना एक ऐसी परंपरा है, जो जनकल्याण और समाजसेवा की भावना को नई दिशा प्रदान करती है।राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संपूर्ण जीवन देश और जनता की सेवा के लिए समर्पित है। स्वच्छता अभियान न केवल हमें आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने की प्रेरणा देता है, बल्कि यह हमें अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग यदि इस मुहिम में सक्रियता से जुड़ जाए, तो देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का सपना जल्द साकार होगा।अभियान के दौरान भाजपा जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, संजय अरोड़ा, सौरभ गुप्ता, भीम सिंह, प्रिया प्रवेश, संजीव तोमर, नितिन गोयल, सतीश सैनी, पंकज नंदा, तेजपाल मौर्य, नवनीत वर्मा, कदम सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा, गौरव कौशिक, प्रदीप पाल, बीएल अग्रवाल, रोमा सैनी, विनय शर्मा, सतीश यादव, अशोक आर्य, कमल सैनी, प्रदीप त्यागी, विवेक चौधरी, नवनीत शर्मा, आकाश जैन, वेद टेक वल्लभ, सुजल कौशिक सहित भाजपा कार्यकर्ता, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने पार्क और आसपास के क्षेत्रों में सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान में स्थानीय नागरिकों के साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं स्वच्छ रहेंगे, बल्कि समाज में भी स्वच्छता का संदेश पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जन-जन की भागीदारी जरूरी है।डॉ. मधु सिंह ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिले में आगे भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर और विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और सकारात्मकता का माहौल बनाना है।अभियान की सफलता में भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस समाजसेवा और जनकल्याण को समर्पित है।इस प्रकार केशव पार्क, रामनगर में आयोजित स्वच्छता अभियान ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे जिले में स्वच्छता और सेवा का मजबूत संदेश प्रसारित किया।



