रुड़की- अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति और कालोनियों का सराहनीय प्रयास,आपदा पीड़ितों के लिए ₹3,28,300 की दी सहायता

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 11 सितम्बर — समाज सेवा और सहयोग की मिसाल पेश करते हुए अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अंतर्गत आने वाली कालोनियों ने उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कुल ₹3,28,300 (तीन लाख अट्ठाईस हजार तीन सौ रुपये) की राशि एकत्र कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराई।यह राशि आज तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी को ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सौंपी गई। इस मौके पर स्टेशन पर समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक मोहनलाल गौड़ और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मालती देवी गौड़ द्वारा आमजन की सुविधा के लिए लगाए गए वाटर कूलर का लोकार्पण भी किया गया।
पूर्व सैनिक का योगदान
श्री मोहनलाल गौड़, जिन्होंने वर्ष 1988 में युद्ध अभ्यास के दौरान अपनी एक टांग देश की सेवा में न्यौछावर कर दी थी, ने इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) का चैक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष हेतु भेंट किया। वहीं, अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति से संबंधित कालोनियों के लोगों ने मिलकर ₹2,28,300 (दो लाख अट्ठाईस हजार तीन सौ रुपये) जुटाए। इस प्रकार कुल ₹3,28,300 की राशि आपदा राहत कोष में दी गई।
कार्यक्रम में तहसीलदार विकास अवस्थी ने कहा, “जीवन उसी का सफल है जो दूसरों को सुख देता है। हमारे क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे बीच ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित कर दिया है।” उन्होंने मोहनलाल गौड़ जैसे समाजसेवियों को क्षेत्र की प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनकी सोच और त्याग समाज को नई दिशा देते हैं।
समितियों का सहयोग और संघर्ष
इस अवसर पर अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने मोहनलाल गौड़ के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ढंडेरा रेलवे स्टेशन का विकास बड़े जनआंदोलन का परिणाम है और आगे भी स्टेशन की सुविधाओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
विभिन्न कालोनियों का योगदान
आदर्श शिवाजी नगर – ₹56,100
शिवाजी कालोनी – ₹53,800
हर्ष प्रकाश काला परिवार एवं नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल – ₹40,000
कीर्ति नगर – ₹11,300
न्यू आदर्श शिवाजी नगर – ₹10,000
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति – ₹6,500
अन्य कालोनियों का सहयोग जोड़कर कुल – ₹3,28,300
लोकार्पण और सम्मान
ढंडेरा रेलवे स्टेशन, शिवाजी कालोनी मंदिर और कुमाऊनी संस्कृति समिति धर्मशाला में वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने मोहनलाल गौड़ का बुके और मालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह बिष्ट, शिव सिंह रावत, दिगम्बर सिंह नेगी, रविन्द्र सिंह पंवार, ममता कुंवर, कुन्दन सिंह नेगी, विक्रम सिंह खण्डवार, महिपाल सिंह रावत, कुंवर सिंह डंगवाल, भागीरथी रौतेला, सरोजनी बड़थ्वाल, उमा नेगी, शकुन्तला सती, कविता रावत, विजय सिंह बाणी सहित अनेक समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समाज सेवा की मिसाल
यह आयोजन न केवल आर्थिक सहयोग का प्रतीक रहा बल्कि सामाजिक एकजुटता और जनकल्याण की भावना का भी परिचायक बना। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा होना ही सच्ची मानवता है।