September 13, 2025

कलियर अपहरण कांड: गंगनहर से बरामद हुआ युवक का शव, विधायक फुरकान ने की फांसी की मांग

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

कलियर (हरिद्वार)। 6 सितंबर को हुए अपहरण कांड ने पूरे इलाके को हिला दिया था। होटल संचालक नसीर का 19 वर्षीय पुत्र अनवर अचानक लापता हो गया था और उसके बाद परिवार को 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने वाला फोन आया था। मंगलवार सुबह इस गुत्थी का दर्दनाक अंत हो गया जब असफनगर झाल स्थित गंगनहर से अनवर का शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनवर का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दुकान में किराए पर काम करने वाले दर्जी अमजद पुत्र सफीक निवासी मुकरबपुर ने अपने साथी फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद के साथ मिलकर किया था। दोनों ने पहले अनवर को नींद की गोलियों से भरी चाय पिलाई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया और उसके परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध कबूल कर लिया और शव को गंगनहर में फेंकने की बात स्वीकार की। इसके बाद से पुलिस और गोताखोर लगातार अनवर की तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह असफनगर झाल पर शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की।अनवर का शव मिलते ही परिवार और क्षेत्र के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। लोगों में गुस्सा था कि लालच और विश्वासघात की वजह से एक मासूम युवक की जान चली गई।सूचना मिलते ही कलियर विधायक फुरकान अहमद भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हत्या विश्वासघात का सबसे बड़ा उदाहरण है। जिसने शरण दी, उसी के बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया। विधायक ने हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की और कहा कि यदि कोई अन्य भी इस साजिश में शामिल है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं कलियर सभासद जावेद साबरी ने कहा कि पीड़ित परिवार पूरी तरह टूट गया है। यह हत्या लोभ और विश्वासघात का उदाहरण है। उन्होंने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की।एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि अनवर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और यदि कोई अन्य इसमें शामिल पाया जाता है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह वारदात पूरे हरिद्वार जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक युवक को अपहरण कर नशीली दवा पिलाकर बेरहमी से हत्या करना और फिरौती मांगना समाज के लिए एक गहरी चेतावनी है। घटना ने लोगों को झकझोर दिया है और अब हर कोई दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!