COER यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. मनीष कुमार माथुर की स्मृति को समर्पित

ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 12 सितम्बर 2025।
सीओईआर यूनिवर्सिटी के परिसर में शनिवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिटी बैटेरेबल ट्रस्ट, एनएसएस यूनिट-सीओईआरयू, रेड क्रॉस सोसाइटी और सीएमसीएचएफ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। शिविर विशेष रूप से विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. मनीष कुमार माथुर की पावन स्मृति को समर्पित था।डॉ. माथुर ने अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय और छात्रों के सर्वांगीण विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया था। शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में उनके आदर्शों को याद करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि डॉ. माथुर का जीवन छात्रों और शिक्षकों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।इस रक्तदान शिविर में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में 350 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मेडिकल टीम की ओर से रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की गई और स्वच्छ प्रक्रिया के तहत रक्त संग्रहित किया गया। उचित देखभाल और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, ताकि हर रक्तदाता को सुरक्षा और सुविधा मिले।इस अवसर पर सीओईआर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अंकुर मित्तल ने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा उपहार है जिसे इंसान किसी दूसरे इंसान को दे सकता है। यह देखकर प्रसन्नता होती है कि हमारे विश्वविद्यालय परिवार ने इस महान कार्य में उत्साह दिखाया। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में भी छात्र इसी तरह समाज सेवा में आगे आएंगे।”कार्यक्रम में सीओईआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष श्री सी. जे. जैन और उपाध्यक्ष श्री शिवराज जैन भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि छात्रों को केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें समाज उत्थान और मानव सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। इसी से वास्तविक शिक्षा का उद्देश्य पूरा होता है।शिविर का संचालन डॉ. ममता फरजाना सिंह, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. आयुषी त्यागी और एनएसएस समन्वयक टीम ने किया। इस दौरान कई वरिष्ठ शिक्षकों और अधिकारियों ने भी रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दान किया गया रक्त का एक यूनिट कई जिंदगियों को बचा सकता है।इस कार्यक्रम के माध्यम से सीओईआर यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल शोध और कक्षाओं तक सीमित नहीं है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य अपने छात्रों में मानवीय मूल्य, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जगाना भी है। यही कारण है कि ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते हैं।अंत में विश्वविद्यालय परिवार ने पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. मनीष कुमार माथुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और यह संकल्प लिया कि उनके आदर्शों को हमेशा जीवन में उतारा जाएगा।