ज्वेलर्स की सुरक्षा को लेकर मंगलौर पुलिस हुई सक्रिय,दिए अहम दिशा-निर्देश

(ब्योरो – दिलशाद खान ।KNEWS18)
मंगलौर, हरिद्वार (09 सितम्बर 2025)।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली मंगलौर परिसर में मंगलवार को थाना क्षेत्र के ज्वेलर्स दुकानदारों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना तथा ज्वेलर्स व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना था।गोष्ठी की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में ज्वेलर्स दुकानदार मौजूद रहे। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि ज्वेलरी व्यवसाय हमेशा से अपराधियों के निशाने पर रहता है, ऐसे में सतर्कता और सुरक्षा के आधुनिक साधनों का उपयोग समय की मांग है।पुलिस अधिकारियों ने ज्वेलर्स को अपने प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत साक्ष्य उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही दुकानों के बाहर उचित पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने पर भी जोर दिया गया, ताकि असामाजिक तत्वों को भीड़ का फायदा उठाने का मौका न मिले।गोष्ठी में यह भी कहा गया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दुकान या क्षेत्र के आसपास नजर आए तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आपात स्थिति में पुलिस के हेल्पलाइन नंबर और स्थानीय बीट पुलिस कर्मियों से तत्काल संपर्क करने की अपील भी की गई।गोष्ठी के दौरान ज्वेलर्स दुकानदारों ने भी पुलिस से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। व्यापारियों का कहना था कि त्योहारों और शादी-विवाह के सीजन में उनकी दुकानों पर भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। साथ ही, पुलिस को शाम के समय बाजार में नियमित गश्त करानी चाहिए, ताकि चोरों और लुटेरों के मन में डर बना रहे।कई व्यापारियों ने सुझाव दिया कि पुलिस और व्यापारियों के बीच लगातार संवाद बना रहना चाहिए। हर महीने सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक होनी चाहिए ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान हो सके।प्रभारी निरीक्षक ने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय व्यापारियों के साथ है और उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी पुलिस का सहयोग करेंगे तो अपराधियों के लिए किसी भी घटना को अंजाम देना मुश्किल हो जाएगा।गोष्ठी के अंत में पुलिस अधिकारियों और ज्वेलर्स दुकानदारों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि आपसी सहयोग और बेहतर तालमेल के माध्यम से मंगलौर क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाएगा। यह गोष्ठी न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास है बल्कि पुलिस और व्यापारियों के बीच विश्वास और सहयोग की कड़ी को भी और मजबूत करती है।