महानगर अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट मोहम्मद मुबशशीर ने किया आवेदन,कहा – कांग्रेस को मजबूत और एकजुट करना ही प्राथमिकता

(ब्योरो/दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। कांग्रेस पार्टी में महानगर अध्यक्ष पद को लेकर चल रही गतिविधियों के बीच आज एडवोकेट मोहम्मद मुबशशीर ने आधिकारिक तौर पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर दिया है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इसी वजह से वे समय पर आवेदन जमा नहीं कर पाए थे। स्वास्थ्य लाभ के बाद आज घर लौटकर उन्होंने अपना आवेदन कांग्रेस प्रभारी राव नरेंद्र जी (पूर्व कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार) को भेजा, जिसे प्रभारी ने स्वीकार कर लिया है। अब यह आवेदन विचार-विमर्श के लिए दिल्ली भेजा जाएगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।एडवोकेट मोहम्मद मुबशशीर ने कहा कि यदि उन्हें महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाती है, तो वे तन-मन-धन से कांग्रेस को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि वर्तमान समय में कांग्रेस को सबसे बड़ी आवश्यकता आपसी भाईचारे और संगठनात्मक एकजुटता की है। शहर में लंबे समय से गुटबाजी की समस्या रही है, जिसने संगठन को कमजोर किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उन्हें जिम्मेदारी मिलती है तो वे इस गुटबाजी को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का इतिहास आपसी भाईचारे, सेवा और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का रहा है। आने वाले समय में 2027 का विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए बेहद अहम है और ऐसे में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना आवश्यक है। वे दिन-रात कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूती देंगे और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।एडवोकेट मुबशशीर ने यह भी कहा कि कई ऐसे कार्यकर्ता और नेता हैं, जो किसी कारणवश कांग्रेस से दूर हो गए हैं। वे उन्हें पुनः पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे, ताकि संगठन को और मज़बूत बनाया जा सके। उनका मानना है कि सभी कांग्रेसजनों का मिलकर काम करना ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और इसी के बल पर 2027 में कांग्रेस विजय प्राप्त करेगी।कांग्रेस प्रभारी राव नरेंद्र द्वारा आवेदन स्वीकार किए जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब इसका निर्णय दिल्ली स्तर पर होगा। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मोहम्मद मुबशशीर की छवि साफ-सुथरी है और वे लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं। ऐसे में यदि उन्हें जिम्मेदारी मिलती है, तो कांग्रेस को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी।स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी मानना है कि मोहम्मद मुबशशीर के नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिल सकती है। उनका कहना है कि वे युवाओं और वरिष्ठ नेताओं, दोनों के बीच समन्वय स्थापित करने की क्षमता रखते हैं।रुड़की महानगर अध्यक्ष पद की इस दौड़ में मोहम्मद मुबशशीर का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्सुकता और उम्मीद की लहर देखने को मिल रही है। अब देखना यह होगा कि दिल्ली से क्या निर्णय आता है और क्या मोहम्मद मुबशशीर को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।