झबरेड़ा के युवाओं ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाई राहत सामग्री, लाखों की मदद भेजने की तैयारी

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
झबरेड़ा। पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए झबरेड़ा कस्बे के युवाओं ने सराहनीय कदम उठाया है। यहां के युवाओं ने इंसानियत और सेवा भाव की मिसाल पेश करते हुए एक राहत टीम गठित की है, जिसने लाखों रुपये की राहत सामग्री तैयार की है।
इस सामग्री में बाढ़ पीड़ितों के लिए ज़रूरत का हर सामान शामिल है।युवाओं द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री में मेडिकल किट, राशन, जूते-चप्पल, कंबल, मच्छरदानी और बच्चों के उपयोगी सामान शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सामग्री पंजाब के लुधियाना जिले और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी, ताकि वहां के पीड़ित परिवारों को इस आपदा के समय थोड़ी राहत मिल सके।इस पहल की शुरुआत समाजसेवी राव बिलावर द्वारा बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप से हुई। उन्होंने बताया कि इस ग्रुप का मकसद पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करना था। धीरे-धीरे कई गाँवों के लोग इस ग्रुप से जुड़ते चले गए और देखते ही देखते बड़ी मात्रा में राहत सामग्री और नगद सहयोग जुटा लिया गया। राव बिलावर का कहना है कि जब लोग एकजुट होकर काम करते हैं तो बड़ी से बड़ी मुश्किल को आसान बनाया जा सकता है।समाजसेवी राव कुर्बान ने बताया कि जब उन्होंने पंजाब के हालातों के बारे में सुना तो वे बेहद भावुक हो उठे। उन्होंने झबरेड़ा के युवाओं से अपील की कि इंसानियत के नाते आगे आएं और बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। उनकी अपील का असर यह हुआ कि युवाओं ने दिन-रात मेहनत कर राहत सामग्री इकट्ठी की और लाखों की मदद तैयार कर दी। राव कुर्बान ने कहा कि यह सिर्फ राहत सामग्री भेजने की पहल नहीं है, बल्कि यह देश के हर नागरिक को आपसी भाईचारे और एकजुटता का संदेश देने का काम करेगी।
11 सितंबर को रवाना होगी राहत टीम
जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर को राहत टीम झबरेड़ा से पंजाब के लिए रवाना होगी। टीम अपने साथ ट्रक भरकर राशन और अन्य ज़रूरी सामान ले जाएगी और वहां पहुंचकर बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करेगी।
सामाजिक सेवा की नई पहल
राव बिलावर ने यह भी घोषणा की कि राहत सामग्री वितरण के बाद उनकी टीम झबरेड़ा में एक सिलाई मशीन केंद्र खोलेगी। इस केंद्र पर गरीब और जरूरतमंद लड़कियों को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। यह योजना युवाओं की ओर से समाज के उत्थान की दिशा में उठाया गया एक और सराहनीय कदम माना जा रहा है।
ग्रामीणों की मौजूदगी और सराहना
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने राहत टीम और युवाओं के इस कदम की जमकर प्रशंसा की। वहीं, हाजी जी ने कहा कि यह युवाओं की सेवाभावना और त्याग की भावना को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी यह युवा इसी तरह समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे।
इंसानियत और भाईचारे की मिसाल
झबरेड़ा के युवाओं की इस पहल ने साबित कर दिया कि जब इंसानियत और सेवा का भाव साथ आता है तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए उठाया गया यह कदम न केवल प्रभावित परिवारों को राहत देगा, बल्कि देशभर में भाईचारे और एकता का संदेश भी फैलायेगा।इस मौके पर हाजी सईद,तौहीद अली,नाज़िम,मो,शराफत,मो.गुलफाम,मो.फुरकान मलिक,शहज़ाद मलिक आदि मौजूद रहे।