झबरेड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,7 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

(रिपोर्ट- दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मस्जिद में पढ़ने गए 7 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले इमाम को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार पीड़ित बच्चे के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी कि बड़ी मस्जिद खाताखेड़ी में तैनात हाफिज/इमाम नासिर ने बच्चे को अपने कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में झबरेड़ा पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी नासिर को खाताखेड़ी–देवपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।”