खानपुर विधायक उमेश कुमार का बड़ा कदम ,लक्सर में ट्रेनों के स्टॉपेज और आपदा ग्रस्त घोषित करने की मांग पर सीएम ने दी सहमति

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
देहरादून, 19 अगस्त।
गैरसैंण में विधानसभा सत्र के पहले दिन ही हरिद्वार जिले के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दो अहम प्रस्ताव सौंपे, जिन पर सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए सहमति प्रदान की है।विधायक उमेश कुमार ने अपने प्रस्ताव में लक्सर रेलवे जंक्शन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज पुनः बहाल करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बाईपास निर्माण के चलते कई ट्रेनों का ठहराव लक्सर में बंद कर दिया गया था, जिससे लक्सर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लक्सर जंक्शन पर पहले से रुकी हुई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू कराया जाएगा।दूसरे प्रस्ताव में उमेश कुमार ने भारी बारिश और बाढ़ की समस्या को देखते हुए खानपुर और लक्सर विधानसभा क्षेत्रों को आपदा ग्रस्त घोषित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष बरसात के मौसम में इन दोनों क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनती है, जिससे किसानों की फसलें और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि यहां के लोग लगातार भारी नुकसान झेल रहे हैं, इसलिए इन क्षेत्रों को आपदा ग्रस्त घोषित करना बेहद जरूरी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करने और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इससे खानपुर और लक्सर विधानसभा क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।