September 13, 2025

राज्य चुनाव आयोग को बर्खास्त करें राज्यपाल: कांग्रेस ने लगाये पंचायत चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप

(ब्योरो- दिलशाद खानKNEWS18)

रुड़की, 19 अगस्त।
जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के बैनर तले आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दो ज्ञापन सौंपे। एक ज्ञापन में रुड़की महानगर की स्थानीय समस्याओं को लेकर मांगें रखी गईं, वहीं दूसरे ज्ञापन में हाल ही में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कथित धांधली और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में भाजपा सरकार ने बड़े पैमाने पर हेराफेरी की और राज्य चुनाव आयोग ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाकर भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आयोग की यह भूमिका उसकी संवैधानिक जिम्मेदारियों की विफलता को दर्शाती है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मांग की कि राज्य चुनाव आयोग को तत्काल बर्खास्त किया जाए।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डॉ. हरविंदर सिंह, जिला महामंत्री राजा चौधरी, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, पार्षद चारु, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, ई. वैभव सैनी, अज्जू गाड़ा, हिमांशु चौधरी, नवीन जैन, नितिन त्यागी एडवोकेट, जय कुमार शर्मा, गुलशन नव्वर, जिला सचिव मोनू त्यागी, सेवादल अध्यक्ष सुशील कश्यप, अमित कुमार, योगेश कुमार, आफताब अली, लवी त्यागी, मोज्जम, मुनीर आलम, अर्चित सैनी, अमित मलिक समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और चुनाव आयोग ने सुधारात्मक कदम नहीं उठाए तो आंदोलन तेज किया जाएगा और जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!