रूड़की में दो रोडवेज बस अड्डों की मांग, विधानसभा में विधायक प्रदीप बत्रा ने उठाया मुद्दा

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)
गैरसैंण, 20 अगस्त 2025।
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने नियम 53 के अंतर्गत शहर से जुड़ी अहम मांगें रखीं।विधायक बत्रा ने कहा कि रूड़की एक ऐतिहासिक शहर है जिसे गंगा नहर दो भागों — पूर्वी और पश्चिमी — में विभाजित करती है। साथ ही यहां से दो नेशनल हाईवे (NH-334 और NH-72) होकर गुजरते हैं।NH-334 (पुराना-58) से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आने वाले यात्री रूड़की में प्रवेश करते हैं। इस मार्ग पर पूर्व में अब्दुल कलाम चौराहे के पास बस अड्डे का निर्माण प्रस्तावित है।NH-72 से उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब से पर्यटक-यात्री प्रवेश करते हैं। इस कारण सालियर के पास बस अड्डा बनाया जाना आवश्यक है। विधायक ने मांग की कि शहर की भौगोलिक स्थिति और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रूड़की में दो रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाएं।
पावर कॉरपोरेशन में पदोन्नति को लेकर नाराजगी नियम 300 के तहत विधायक बत्रा ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) में अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों का मुद्दा उठाया।
उन्होंने बताया कि 93 स्वीकृत पदों में से 40 पद खाली हैं। वहीं, वर्ष 2008-09 में नियुक्त हुए 38 सहायक अभियंता लगभग 16 साल सेवा देने के बाद भी एक भी पदोन्नति नहीं पा सके हैं। इनमें से 33 अभियंता उत्तराखंड मूल निवासी हैं। विधायक ने इन अभियंताओं की पदोन्नति शीघ्र कराने की मांग की।तारांकित प्रश्न के तहत विधायक ने सरकार से पूछा कि उत्तराखंड में खाद्य सुरक्षा योजना किन कारणों से लागू नहीं हो पा रही है। साथ ही उन्होंने सफेद राशन कार्डों की संख्या बढ़ाने की योजना पर भी सवाल उठाया।अतारांकित प्रश्न में विधायक बत्रा ने खेल मंत्री से जानकारी मांगी कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स अकादमी, देहरादून में राज्य के हर जिले और हर ब्लॉक से कितने बच्चों का चयन हुआ और उन्हें किन-किन खेलों में प्रवेश दिया गया है।
उन्होंने मांग की कि हर जिले के बच्चों को खेलों में समान अवसर मिलना चाहिए।