September 13, 2025

झबरेड़ा में पांच अम्बेडकर पार्कों का होगा सौन्दर्यकरण,पूर्व विधायक कर्णवाल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री धामी ने दी मंजूरी

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार/रुड़की, 19 अगस्त।
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बने पांच पार्कों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के सम्मान में पंचतीर्थ स्थान बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। इसी मार्गदर्शन पर चलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा में पांच अम्बेडकर पार्कों के सौन्दर्यकरण का निर्णय लिया है।पूर्व विधायक कर्णवाल ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री धामी ने नन्हेड़ा अनन्तपुर, तांसीपुर, ढस्का, सलियर और शेरपुर खेलमऊ गांवों में पार्कों का सौन्दर्यकरण कराने की मंजूरी दी है।गांव ढस्का में पहले ही पार्क का सौन्दर्यकरण और प्रतिमा का अनावरण हो चुका है।

नन्हेड़ा अनन्तपुर में ₹24.76 लाख,

तांसीपुर में ₹11.86 लाख,

शेरपुर खेमलऊ में ₹24.97 लाख
खर्च होंगे। तीनों पार्कों पर कुल ₹61.59 लाख की लागत आएगी। इसके लिए जिला पंचायत कार्यालय द्वारा जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। वहीं, सलियर बारात घर परिसर में भी शीघ्र ही अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित की जाएगी।पूर्व विधायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का आभार जताया। साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि “विधायक भले ही कांग्रेस के हों, लेकिन आज भी झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में मेरे प्रस्तावों पर सरकार और संगठन द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायक को बेवजह बयानबाजी करने के बजाय आभार व्यक्त करना चाहिए कि उनके कार्यकाल में भी भाजपा के प्रयासों से विकास कार्य हो रहे हैं।”देशराज कर्णवाल ने विश्वास जताया कि झबरेड़ा की जनता आगामी चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देगी और हरिद्वार के सभी क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत बनाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!