रक्षा बंधन पर रुड़की के चावला ट्रेडर्स में राखियों की खरीद को लेकर उमड़ी भारी भीड़,ब्रांडेड राखियाँ मिल रही हैं उचित दाम पर

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। रक्षाबंधन का पर्व देशभर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। बहन-भाई के प्रेम और स्नेह का प्रतीक यह त्योहार इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। त्योहार की तैयारियों को लेकर रुड़की और आसपास के क्षेत्रों के बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है।
राखियों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, विशेषकर बहनों में भाई की कलाई सजाने को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है।सिविल लाइंस स्थित कमल चावला ट्रेडर्स की संचालिका रुचि चावला ने बताया कि इस बार बाजार में 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की ब्रांडेड और क्वालिटी राखियाँ उपलब्ध हैं। स्टोन जड़ी पारंपरिक राखियाँ, ब्रासलेट स्टाइल, म्यूजिकल और बच्चों के लिए कार्टून थीम वाली राखियाँ ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं। उन्होंने कहा कि क्वालिटी और उचित दाम की वजह से लोग विशेष रूप से उन्हीं की दुकान से राखी खरीदना पसंद कर रहे हैं।कमल चावला ने बताया कि बदलते समय के साथ राखियों के डिज़ाइनों में भी बदलाव आया है। पहले जहां रेशमी धागे और चमकीले सितारों से सजी राखियाँ प्रचलन में थीं, वहीं अब स्टाइलिश और मॉडर्न राखियों की मांग ज़्यादा है। इसके बावजूद पारंपरिक राखियों का आकर्षण भी कम नहीं हुआ है।तेज़ बारिश के बावजूद बाजारों में रक्षाबंधन की खरीदारी को लेकर ज़बरदस्त जोश देखा जा रहा है। बहनों की कोशिश है कि वे अपने भाइयों के लिए सबसे सुंदर और खास राखी खरीदें। शहर के तमाम प्रमुख बाजारों में राखियों की अस्थायी दुकानें सज चुकी हैं और रक्षाबंधन के गिफ्ट आइटम्स की भी भरमार है।इस अवसर पर कमल चावला और रुचि चावला ने समस्त प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन एवं आगामी जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
रक्षाबंधन का महत्व: रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का एक मजबूत धागा है, जिसमें प्रेम, विश्वास और सुरक्षा की भावना जुड़ी होती है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबे जीवन की कामना करती हैं, वहीं भाई उन्हें जीवनभर रक्षा का वचन देते हैं। यह त्योहार भारतीय संस्कृति की आत्मा में बसे पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की मिठास को दर्शाता है।