September 13, 2025

माधोपुर-हज़रतपुर पंचायत में प्रधान पर गबन और मनरेगा घोटाले के गंभीर आरोप, गाँव मे जांच के लिये पहुँची टीम

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS)

ग्राम पंचायत माधोपुर हज़रतपुर विकासखंड रुड़की जिला हरिद्वार में कराए गए विकास कार्य राज्य वित्त 15 वे वित्त मनरेगा के बजट कार्यों की स्थलीय जांच व कार्रवाई हेतु प्रार्थी आदिल रशीद ने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत ग्राम माधोपुर हजरतपुर खंड विकास अधिकारी रुड़की महोदय कार्यालय के माध्यम से दिनांक 1-5.2025 को 14 बिंदुओं की सूचनाओं मांगी थी ।जिसके बाद सभी मांगी गई सूचनाओं प्राप्त भी हो गई थी जब प्रार्थी ने सूचनाओं का विश्लेषण किया तो उसने पाया कि उसे प्रत्येक सूचना में भ्रमित करने का प्रयास किया गया है प्रार्थी को ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यो को लेकर संदेह हुआ जिन कार्यों में प्रार्थी को प्रधान द्वारा गवन का संदेह है ।

संदेहनिय मनरेगा के कार्य , टावर के पास वाले तालाब की सफाई व खुदाई कार्य ,कच्चा नाला निर्माण जुल्फिकार के मकान से जाहिद के मकान की ओर कच्चा नाला निर्माण छोटू के मकान से नवाब के खेत की ओर ,कच्चा नाला निर्माण नवाब के खेत से शमीम के खेत की ओर एवं शमीम के खेत से तालाब की ओर ,कब्रिस्तान का वृक्षारोपण कार्य ,शमशान घाट का वृक्षारोपण कार्य, सिंचाई सुविधा निर्माण कार्य महबूब के खेत से सोहलपुर सरहद की ओर । सर्व मौसम सड़क व जेसीबी कार्य मुस्तकीम की खेत से फोनी की खेत की ओर, पशु साइड निर्माण कार्य लाभार्थी रूप में दर्शाये गए नवाब पुत्र मुमताज वह नवाब कुरैशी दोनों एक ही व्यक्ति हैं परंतु इन्हें लाभार्थी श्रेणी में प्रथम दर्शाया गया है संदेश 15 वित कार्य में सड़क अफजल के घर से पुलिया का निर्माण यूनुस के मकान के पास पुलिया निर्माण गांव का सफाई कार्य नहीं कराया गया है फर्जी मिस्त्री मजदूर दर्शाये गए हैं प्रार्थी ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि न्याय हित में वर्तमान के शुरू कार्यकाल से अब तक की जितनी भी ग्राम सभा का स्वच्छ कार्य का बजट उपलब्ध कराया गया है उसके संक्षेप सापेक्ष कराए गए स्थलीय व अभिलेखनीय जांच कर ग्राम प्रधान व जो भी इसमें शामिल है उनके खिलाफ कार्यवाही करें। यह सूचना ग्राम माधोपुर हजरतपुर के आदिल रशीद ने मांगी थी इसके बाद जांच के लिए पहुँचे हरिद्वार आरईएस विभाग के एसडीओ गोपाल चौहान व डीपीआरओ और जेई ने जिन जगहों की व जिन कार्यों की सूचनाओं मांगी थी उन जगह जाकर जांच निरीक्षण किया और जो कार्य कागजों में दिखाए गए थे मौके पर नहीं मिले उन कार्यों की जांच शुरू कर दी गयी है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

प्रधान प्रतिनिधि यूनुस ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा – “सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी

माधोपुर-हज़रतपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद यूनुस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है। यूनुस का कहना है कि उन्होंने पंचायत क्षेत्र में मनरेगा सहित अन्य सभी विकास कार्य समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे कराए हैं, जो आज भी धरातल पर मौजूद हैं ।यूनुस ने कहा कि राशन का कोटा किसी दूसरे व्यक्ति को दिए जाने के बाद कुछ लोग व्यक्तिगत रंजिश और राजनीतिक द्वेष के चलते उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहे हैं। आरोप लगाने वाले न केवल ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि जांच अधिकारियों को भी भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच अधिकारी मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं और जांच पूरी होने के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!