रुड़की- 9-2-11Comedy’ के नाम पर अश्लीलता,युट्यूबर अमजद गिरफ्तार
(ब्योरो-दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
जनपद हरिद्वार की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील और समाज विरोधी कंटेंट पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा ‘9-2-11 कॉमेडी रील्स’ नामक फेसबुक पेज और 9-2-11 नामक यूट्यूब चैनल पर लगातार आपत्तिजनक वीडियो डाले जा रहे थे, जिससे आमजन में गलत संदेश प्रसारित हो रहा था। इस मामले को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने गंभीरता से लेते हुए शहबाज़ मुजम्मिल की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। शिकायत में बताया गया कि अमजद पुत्र फुरकान, निवासी पठानपुरा सिविल लाइन, शेर कोठी, रुड़की (उम्र 35 वर्ष) द्वारा समाज के विरुद्ध वीडियो लगातार शेयर किए जा रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस प्रकार के आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को लेकर हरिद्वार पुलिस को पूर्व में भी कई शिकायतें मिल चुकी थीं। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार पुलिस का संदेश साफ है –
एसपी देहात चंद्र शेखर सुयाल का कहना है सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति अगर अश्लील, भड़काऊ या समाज विरोधी पोस्ट करेगा, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपनाएगी।



