झबरेड़ा पुलिस ने लौटाया खोया मोबाइल, चार माह बाद सी.ई.आई.आर पोर्टल से मिली सफलता

(ब्योरो – दिलशाद खान) (रिपोर्ट: Knews18)
(रुड़की/झबरेड़ा)
थाना झबरेड़ा पुलिस ने तकनीकी माध्यम का सफल उपयोग करते हुए एक युवक का खोया हुआ मोबाइल फोन चार महीने बाद बरामद कर उसे लौटा दिया। इस कार्य से मोबाइल स्वामी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।ग्राम खाताखेड़ी निवासी नाजिम अली ने लगभग चार माह पूर्व चौकी इकबालपुर में अपने मोबाइल गुम होने की तहरीर दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चौकी इकबालपुर द्वारा सी.ई.आई.आर (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल की ट्रेसिंग शुरू कर दी गई थी। इसी कड़ी में 1 अगस्त 2025 को वह मोबाइल सफलतापूर्वक ढूंढकर नाजिम अली को सौंप दिया गया।मोबाइल मिलने पर नाजिम अली ने झबरेड़ा पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
थाना झबरेड़ा पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल गुम हो जाए तो वह खुद भारत सरकार के सी.ई.आई.आर पोर्टल (Central Equipment Identity Register) पर जाकर अपना मोबाइल ट्रेसिंग पर डाल सकते हैं।