डिजीटल अरेस्ट के नाम पर 6 लाख की ठगी, साइबर सेल रुड़की ने दिलाई पूरी रकम वापस
(ब्योरो-दिलशाद खान)(रिपोर्ट- दिलशाद खान)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के नेतृत्व में साइबर सेल रुड़की लगातार अपनी कुशलता और तत्परता का परिचय दे रही है। ताजा मामला सीनियर सिटीजन दंपत्ति से जुड़ा है, जिन्हें एक फर्जी कॉल के जरिए डिजीटल अरेस्ट का डर दिखाकर ₹6 लाख की रकम ट्रांसफर कराई गई थी।शिकायतकर्ता जनार्दन स्वरूप गोयल, निवासी साकेत कॉलोनी, रुड़की ने 24 जून 2025 को साइबर सेल रुड़की में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें एक अनजान कॉल आया जिसमें कहा गया कि उनके नाम से मुंबई में खाता खोला गया है जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग की राशि पाई गई है, और उन्हें ‘डिजीटल अरेस्ट’ किया गया है। डर के कारण उन्होंने ₹6 लाख की RTGS ट्रांसफर कर दी।शिकायत मिलते ही साइबर सेल रुड़की ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त रकम होल्ड करवाई और लगातार प्रयासों के बाद 29 जुलाई 2025 को पूरी राशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करवाई गई। गोयल और उनके परिवार ने हरिद्वार पुलिस और साइबर सेल टीम रुड़की का धन्यवाद प्रकट किया।
अगर आप साइबर ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत करें। समय पर की गई रिपोर्ट से ठगी की रकम वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
उपलब्धि:
साइबर सेल रुड़की द्वारा जनवरी 2025 से अब तक 35 पीड़ितों को कुल ₹25,40,067.14 की राशि वापस दिलाई जा चुकी है।
साइबर सेल टीम रुड़की:
उ0नि0 संजय पुनिया (प्रभारी साइबर सेल)
हे0का0 ओसाफ खान
म0का0 हेमा धस्माना



